Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamalpur-Howrah Express से आरपीएफ ने 14.50 लाख नकद और 3.372 किलो चांदी के साथ एक को पकड़ा, धनबाद आयकर विभाग करेगा जांच

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 12:15 PM (IST)

    आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10.25 बजे सूचना मिली कि जमालपुर -हावड़ा एक्सप्रेस में भागलपुर में एक व्यक्ति बी वन कोच ...और पढ़ें

    Hero Image
    हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से पकड़े गए व्यक्ति के साथ आरपीएफ।

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। साहिबगंज आरपीएफ ने 14.50 नकद व तीन किलो 372 ग्राम चांदी के साथ जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से जितेंद्र कुमार साह नामक युवक को पकड़ा है। वह रुपया व चांदी लेकर भागलपुर से हावड़ा जा रहा था तभी आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर उससे पूछताछ कर रहे हैं। मामले की सूचना साहिबगंज आयकर विभाग व धनबाद आयकर अन्वेषण ब्यूरो को दी गई है। धनबाद से आयकर विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। वह पकड़े गए युवक व बरामद नकदी व चांदी को ले जाएगी। जब्त चांदी में 2.870 किलो चांदी का दाना व 0.502 किलो चांदी का आभूषण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी वन कोच में सवार था जितेंद्र कुमार साह

    आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10.25 बजे सूचना मिली कि जमालपुर -हावड़ा एक्सप्रेस में भागलपुर में एक व्यक्ति बी वन कोच के बर्थ नंबर 31 पर सवार हुआ है तथा उसके पास काफी मात्रा में नकद रुपया, चांदी का दाना व आभूषण है। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और ट्रेन में छापेमारी की गई। इस क्रम में जितेंद्र कुमार साह को आरपीएफ ने उसके बैग के साथ उतार लिया। जब उसके बैग की तालाशी ली तो उसमें नकद, चांदी का दाना व आभूषण मिला।

    यह कहानी आई सामने, अब होगी जांच

    जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि उसके बहनोई अमित गुप्ता की कोलकाता के नलिन सेठ रोड, बारा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है। वह उक्त सामान वहां ले जा रहा है लेकिन वह इतनी राशि कहां से लाया है इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। कागजात पेश करने के लिए उसे कुछ समय भी दिया गया लेकिन वह कोई कागजात नहीं पेश कर सका। फिलहाल वह आरपीएफ की कस्टडी में है। जितेंद्र कुमार दर्शनाथ घोष लेन टिकियापाड़ा स्टेशन हावड़ा का रहनेवाला है।

    पहले भी हो चुकी चांदी की बरामदगी

    गौरतलब हो कि मई में भी करीब 25 किलाे चांदी का आभूषण ट्रेन से बरामद किया गया था। इस पूरे प्रकरण को टैक्स चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है। धनबाद आयकर विभाग मामले की जांच करेगा। इसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।