Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agnipath Scheme: दूसरे दिन साहिबगंज में विरोध का बिहार पैटर्न, भाजपा विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 12:34 PM (IST)

    अग्निपथ योजना के विरोध के नाम पर देशभर में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। झारखंड के धनबाद और बोकारो समेत दूसरे जिलों में शुक्रवार को व्‍यापक स्‍तर पर हुए विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन युवाओं ने बिहार की सीमा से सटे साहिबगंज में आक्रोश प्रदर्शित किया।

    Hero Image
    युवाओं ने राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा के कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश भी की।

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज: अग्निपथ योजना के विरोध के नाम पर देशभर में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। झारखंड के धनबाद और बोकारो समेत दूसरे जिलों में शुक्रवार को व्‍यापक स्‍तर पर हुए विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन युवाओं ने बिहार की सीमा से सटे साहिबगंज में अपना आक्रोश प्रदर्शित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरा ढंक कर मचाया उत्‍पात

    अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को तिरंगा झंडा लेकर शहर में निकले आंदोलनकारियों ने स्‍टेशन के पास सड़क जाम कर दी। इससे बाद जुलूस में शामिल युवाओं ने राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा के कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश भी की। हालांकि पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

    इस दौरान एक जगह पर कुछ युवाओं ने पत्थरबाजी भी की। भीड़ में शामिल अधिकतर युवाओं के चेहरे ढंके हुए थे। शनिवार को दिन करीब साढ़े 10 बजे जुलूस विभिन्न मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां से पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी बाटा चौक पहुंच गए और विधायक कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद सभी आंदोलनकारी वहां से भाग खड़े हुए।

    विधायक कार्यालय के सामने पुलिस की कार्रवाई से भगदड़ मच गई, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को नंगे पांव भागना पड़ा। कार्यालय के सामने ही कई प्रदर्शनकारियों के चप्पल पड़े हुए हैं। विरोध प्रदर्शन और उग्र होते आंदोलन को देखते हुए लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया।

    कई ट्रेनें की गईं रद, रेलवे स्‍टेशन की सुरक्षा बढ़ाई

    विरोध का असर साहिबगंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। शनिवार को दूसरे दिन भी इस रूट की कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। यानी यह ट्रेनें अपनी मंजिल से पहले ही रुक गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। दूसरी ओर, पथराव व सड़क जाम को देखते हुए जिले के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई