Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sahibganj मे ईडी का कहर जारी, पंकज मिश्रा का कारोबार संभालने वाले छोटू यादव के क्रशर को किया जब्‍त

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 07:18 PM (IST)

    Sahibganj ED Raid हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू यादव के महादेवगंज के मारीकुट्टी में अवस्थित मां दुर्गा स्टोन वर्कर्स के परिसर को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया। जब्त करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

    Hero Image
    साहिबगंज के जयप्रकाश नगर में छोटू यादव के भाई को नोटिस रिसीव कराते ईडी के कर्मी।

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज/धनबाद: झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू यादव के महादेवगंज के मारीकुट्टी में अवस्थित मां दुर्गा स्टोन वर्कर्स के परिसर को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया। जब्त करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। क्रशर में प्रति घंटा तीन सौ टन गिट्टी (चिप्स) तैयार करने की तीन स्वचालित मशीनें लगी हुई हैं। इनकी कीमत तीन करोड़ रुपये आकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रशर में अवैध तरीके से कमाया गया पैसा लगाया पंकज मिश्रा ने

    मां दुर्गा स्टोन वर्कर्स की अनुज्ञप्ति विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू यादव के नाम पर है। प्रवर्तन निदेशालय को साक्ष्य मिला है कि उसमें पंकज मिश्रा की भी साझेदारी है। प्रवर्तन निदेशालय मान रहा है कि इसमें पंकज मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से अर्जित कमाई को निवेश किया गया है। शुक्रवार की रात प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने क्रशर प्लांट के मुख्य द्वार पर नोटिस चिपकाई। इसमें लिखा है कि इस परिसर को प्रिवेंशन आफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट 2002 के तहत जब्त किया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद वहां उत्पादन बंद कर दिया गया है।

    मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है छोटू यादव

    विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू यादव बिहार में कटिहार के मनिहारी का रहनेवाले हैं। छह-सात साल पहले जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के जयप्रकाश नगर मुहल्ले में जमीन खरीदकर मकान बनाया था। वही रहने लगे थे। पूर्व में उनका सकरीगली में क्रशर प्लांट था। इसे बेचकर महादेवगंज में क्रशर प्लांट लगाया। उनके क्रशर से रेलवे के रैक से गिट्टी बिहार के कई जिलों में भेजे जाते हैं। वैसे साहिबगंज में आम लोग यही जानते रहे हैं कि छोटू यादव और पंकज मिश्रा के बीच कारोबारी याराना है। पंकज मिश्रा के पत्थर के कारोबार को वही संभालते रहे हैं।

    साहिबगंज नहीं, कहलगांव और फरक्का में रुके ईडी के अधिकारी

    साहिबगंज में छापेमारी के लिए आए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बिहार के कहलगांव और पश्चिम बंगाल के फरक्का में एनटीपीसी के अतिथिगृह में रुके हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के पास पुख्ता जानकारी है कि साहिबगंज में पंकज मिश्रा की मर्जी के बिना सरकारी अधिकारी चूं तक नहीं कर सकते। यदि साहिबगंज में रुकते हैं तो तुरंत पंकज मिश्रा और उनके करीबी लोगों को सूचना मिल जाएगी। इसलिए ऐसी जगह पर डेरा डंडा डाला गया, जहां से किसी को भनक नहीं लगे। अब ईडी अधिकारियों को साहिबगंज में कई मुखबिर मिल गए हैं।