Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल-वाराणसी मेमू और देवघर-रांची इंटरसिटी को जल्द चलाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 03:25 AM (IST)

    आसनसोल-वाराणसी मेमू और देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को शीघ्र चलाया जाए। दूसरी नियमित ट्रेनों को भी चलाने की व्यवस्था की जाए। ट्रेनें नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यह कहना था मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्यों का।

    Hero Image
    आसनसोल-वाराणसी मेमू और देवघर-रांची इंटरसिटी को जल्द चलाएं

    जागरण संवाददाता, धनबाद : आसनसोल-वाराणसी मेमू और देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को शीघ्र चलाया जाए। दूसरी नियमित ट्रेनों को भी चलाने की व्यवस्था की जाए। ट्रेनें नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यह कहना था मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्यों का। मौका था डीआरएम आशीष बंसल समेत तमाम अधिकारियों के साथ आयोजित समिति सदस्यों की बैठक का। ऑनलाइन हुई इस बैठक में न सिर्फ बंद ट्रेनों को चलाने की सिफारिश की गई बल्कि नियमित ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने और अधिक किराया लेने का भी विरोध किया गया। डीआरएम ने कहा कि ट्रेन चलाने और किराए का निर्णय रेलवे बोर्ड स्तर पर लिए जाते हैं। सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय समेत अन्य अधिकारी व सभी सदस्य शामिल हुए। रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी जरूरी दवाएं : रेलवे प्लेटफॉर्म पर आपातकाल में यात्रियों को जरूरी दवाएं भी मिलेंगी। इसके लिए धनबाद रेल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों के नौ बहुउद्देशीय स्टॉल खोले गए हैं। 16 और स्टॉल खोलने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर वैसी दवाएं मिलेंगी जिनके लिए डॉक्टर की पर्ची की आवश्यकता नहीं होती है। यह जानकारी सीनियर डीसीएम अचिखलेश पांडेय ने दी। डीआरयूसीसी सदस्य परमानंद राम ने स्टेशन परिसर में मेडिकल शॉप की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे। ट्रेन में कहां लगेगी दिव्यांग कोच, होगा अनाउंसमेंट : धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में दिव्यांग कोच कहां जुड़े हैं। इसकी स्टेशन पर घोषणा होगी। इससे दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भाग दौड़ करने से राहत मिल जाएगी। डीआरयूसीसी सदस्य नटवर श्याम मिश्र के सुझाव को रेलवे ने स्वीकृति दी है। मिश्र ने दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार यात्रियों के लिए बैट्री चालित वाहन उपलब्ध कराने और उसका नंबर जारी करने का भी सुझाव दिया। रेलवे ने आश्वस्त किया कि इस पर भी पहल होगी। कतरास से ट्रेनें छीनने के विरोध में डीआरएम से मिले ढुलू : कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक-एक कर ट्रेनों का ठहराव बंद होने को लेकर बुधवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो डीआरएम आशीष बंसल से मिले। विधायक ने कहा कि कतरास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र से वनांचल एक्सप्रेस, रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोलकाता-अजमेर-मदार एक्सप्रेस और धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का ठहराव बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। उन्होंने कोरोना काल में बंद दूसरी ट्रेनों को भी चलाने की मांग की। डीआरएम ने आश्वस्त किया कि कतरासगढ़ में ट्रेनों का ठहराव वापस बहाल करने के लिए मजबूत पक्ष के साथ पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मौके पर एडीआरएम आशीष झा भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें