Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नसबंदी कराइए, 3000 रुपये पाइए, ऑपरेशन के लिए राजी कराने वाले को भी मिलेंगे पैसे, सदर अस्‍पताल में लगा कैंप

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 23 May 2023 09:07 AM (IST)

    धनबाद के सदर अस्पताल में मंगलवार से पांच दिवसीय मेगा नसबंदी कैंप लगाया जा रहा है। पुरुषों के लिए लगाए जा रहे इस विशेष शिविर में नसबंदी कराने पर सरकार की तरफ से लाभुक के खाते में तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे।

    Hero Image
    धनबाद में पुरुषों की नसबंदी के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान।

    जासं, धनबाद। छोटा परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी है, लेकिन जिले में परिवार नियोजन में महिलाएं ही आगे आती हैं। इसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग पुरुषों के लिए विशेष शिविर लगाने वाला है। नसबंदी कराने पर हाथों हाथ संबंधित पुरुष लाभुक के खाते में तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार से सदर अस्‍पताल में लगेगा कैंप

    पहले सरकार की तरफ से नसबंदी पर दो हजार रुपये दिए जाते थे। इसे लेकर सदर अस्पताल में मंगलवार से पांच दिवसीय मेगा नसबंदी कैंप लगाया जा रहा है। शिविर में पुरुष आकर अपना नसबंदी करा सकते हैं।

    प्रेरक को भी दी जाएगी राशि

    वहीं नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरक को राज्य सरकार की तरफ से 500 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएगी। यह राशि भी सीधे संबंधित व्यक्ति के खाते में चली जाएगी।

    आपरेशन के दौरान तमाम चीजें निशुल्‍क मुहैया कराई जाएगी। मरीज को इसके लिए अपना आधार कार्ड या कोई भी गैर सरकारी प्रमाणपत्र लाना है। पहले प्रेरक को 300 रुपये दिए जाते थे। राज्य सरकार ने इस वर्ष से इस राशि में बढ़ोतरी की है।

    महिलाएं ही नहीं चाहती, पति की नसबंदी हो

    स्वास्थ्य विभाग की मानें तो नसबंदी को लेकर पुरुष घबराते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण घर की महिलाएं होती हैं। दरअसल, महिलाएं ही नहीं चाहती हैं कि उनके पति की नसबंदी हो।

    महिलाओं के मन में डर रहता है कि पुरुष नसबंदी कराते हैं, तो वह स्वस्थ नहीं रह पाएंगे। उनकी ताकत खत्म हो जाएगी। इसलिए महिलाएं ही खुद बंध्याकरण करवा लेती हैं।

    जबकि पुरुषों में नसबंदी की प्रक्रिया महिलाओं के मुकाबले कहीं ज्‍यादा आसान है।इसमें सिर्फ शुक्रवाहिका को काट दिया जाता है और इससे कोई कमजोरी नहीं आती है। 

    पुरुष नसबंदी के लिए इन बातों का रखें ख्‍याल

    पुरुषों में नसबंदी के समय कुछ बातों का खास ख्‍याल रखना चाहिए जैसे कि लाभार्थी की उम्र 22 वर्ष से कम या 60 वर्ष से ज्यादा नहीं हो। लाभार्थी शादीशुदा हो और कम से कम एक बच्चे का पिता हो और मानसिक रूप से स्वस्थ हो।