Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद स्टेशन पर 36 किलो चांदी के आभूषण के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मथुरा-मेरठ में करने वाले थे सप्लाई

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:36 AM (IST)

    धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 49 लाख रुपये मूल्य के 36.843 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वे बिहार के बांका से आभूषण लाए थे और उन्हें मथुरा-मेरठ में बेचने जा रहे थे। दस्तावेज न दिखा पाने पर उन्हें वाणिज्य कर विभाग को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    धनबाद स्टेशन पर 36 किलो चांदी के आभूषण के साथ दो तस्कर गिरफ्तार। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद रेल मंडल में 'आपरेशन सतर्क' के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

    शनिवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आरपीएफ की टास्क टीम ने दो लोगों को 36.843 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ा है। इन आभूषणों का अनुमानित मूल्य लगभग 49,73,805 रुपये है।

    बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट धनबाद की टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास दो काले रंग के पिट्ठू बैग और दो काले रंग के हैंड बैग में कुल 10 पैकेट के साथ जिनमें चांदी की धातु से बने मछली के आकार के आभूषण थे। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान शिवेश ठाकुर (31) और राकेश ठाकुर (42) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में पता चला कि वे ये आभूषण बिहार के बांका जिले के मानिया से लाए थे। वे सड़क मार्ग से जसीडीह पहुंचे जहां से उन्होंने ट्रेन संख्या 18604 में धनबाद के लिए जनरल टिकट लिया।

    उनका अगला कदम धनबाद से ट्रेन नंबर 13009 से लखनऊ जाना था और फिर मथुरा और मेरठ जाकर इन आभूषणों को बेचना था। उनका मकसद सराफा चौक मथुरा में स्थित अग्रवाल आर्नामेंट्स के मालिक अमित अग्रवाल और मेरठ में मायाराम दुकान के मालिक अंकित को ये आभूषण बेचकर मुनाफा कमाना था।

    हालांकि, पूछताछ के बाद दोनों लोगों ने इन आभूषणों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद आरपीएफ ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्यकर सहायक आयुक्त अन्वेषण ब्यूरो, वाणिज्य कर विभाग धनबाद को सौंप दिया गया। इस सफल अभियान में उप-निरीक्षक पालिक मिंज और अन्य आरपीएफ कर्मियों की टीम शामिल थी।