जागरण संवाददाता धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMC) में मरीज आए दिन रोटियां कच्ची होने की शिकायत करते रहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर डिस्टिक मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड के तहत अस्पताल को लगभग 1500000 रुपए के रोटी मेकर मशीन दिए गए। बुधवार को यह मशीन अस्पताल के किचन में स्थापित कर दी गई है।

अस्‍पताल में इसी हफ्ते से मशीन में बनेंगी रोटियां

इसी सप्ताह से यहां रोटी मेकर मशीन के माध्यम से रोटियां बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार वर्णवाल ने किचन का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से रोटी मेकर मशीन मेडिकल कॉलेज को मिल पाया है। इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी। रोटी मेकर मशीन की कीमत लगभग 14 लाख रुपये की है।

1 घंटे में दो हजार रोटियां बनाने, 35 किलो आटा गूंथने की क्षमता

अधीक्षक ने बताया कि रोटी मेकर मशीन से काफी तेज गति से रोटियां बनाई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि 1 घंटे में दो हजार रोटियां बनाई जा सकेंगी। इस जंबो रोटी मेकर मशीन से कुछ ही मिनटों में सैकड़ों रोटियां बनाने में मदद मिलेगी। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया कि इसमें एक बार में 35 किलो आटा गूंथने की क्षमता है।

रोटियां कच्ची होने को लेकर लगातार होती है शिकायत

अस्पताल में सबसे ज्यादा परेशानी कच्ची रोटी को लेकर आए दिन होती है। मैनुअल तरीके से रोटी बनाने पर इसे ठीक से पकाया नहीं जाता है। यही कारण है कि मरीज रोटी खाने से बचते हैं। कई मरीजों ने इसकी शिकायत मुख्यालय के वरीय अधिकारियों से भी की थी। वर्ष 2014 से अस्पताल में रोटी मेकर मशीन की मांग की जाती रही, लेकिन विभाग की ओर से मशीन मुहैया नहीं कराई गई। अब जाकर जिला प्रशासन की ओर से रोटी मेकर मशीन मिल पाई है।

यह भी पढ़ें- धनबाद में 2 दिन में खत्म हो जाएंगे कोविशिल्ड के 920 डोज, खपत के लिए सभी प्रभारियों को निर्देश

Edited By: Arijita Sen