Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में PM Kisan Yojana में बड़ा फर्जीवाड़ा, मृत और अयोग्य लाभुकों को मिल रही राशि; अब होगी रिकवरी

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:52 AM (IST)

    धनबाद के बलियापुर में पीएम किसान सम्मान योजना की राशि मृतकों के खातों में जाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। जिला स्तरीय टीम ने गांवों का दौरा कर सत्यापन किया। अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने बताया कि खातों से निकासी पर रोक लगाई जाएगी और राशि सरकार के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यदि किसी ने अवैध रूप से राशि निकाली है तो कानूनी कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लेकर शुरू हुई जांच

    संस, बलियापुर। PM Kisan Yojana:बलियापुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि मृतकों के खाते में जाने के मामले की जांच के लिए बुधवार को जिला स्तरीय टीम बलियापुर पहुंची। टीम का नेतृत्व धनबाद के अपर समाहर्ता विनोद कुमार कर रहे थे। टीम के सदस्यों ने मामले की जांच के लिए कई गांव का दौरा कर मृतक लाभुकों का सत्यापन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों को मिल रही PM किसान सम्मान निधि

    सत्यापन के दौरान यह बात सामने आई की मौत के बाद भी लाभुकों को पीएम सम्मान योजना की राशि मिल रही थी, लेकिन मौत के उपरांत राशि की निकासी उनके खाते से नहीं की गई है। जांच दल का नेतृत्व कर रहे अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के खाते की जांच कर सर्वप्रथम खाता से निकासी पर रोक लगाई जाएगी।

    जांच किया जाएगा की लाभुक की मृत्यु के बाद कितनी राशि उनके खाते में गई है और उस राशि को वापस सरकार के खाते में ट्रांसफर किया जाए उन्होने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि मृतक के खाते में गई राशि को किसी व्यक्ति द्वारा या उनके स्वजन द्वारा निकाला गया है तो यह आपराधिक मामला बनेगा। इसमें कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    मृतक के खातों को किया जाएगा होल्ड

    जांच टीम में शामिल बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के खाते को होल्ड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही अयोग्य लाभुकों से वसूली प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही अन्य अयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर वसूली प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया जाएगा।

    मालूम हो की बलियापुर के सीओ सिंह द्वारा कराए गए सर्वे में बलियापुर क्षेत्र से लगभग डेढ़ सौ मृत व करीब डेढ़ सौ अयोग्य लाभुको को चिन्हित किया गया था, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। जांच दल में जिला कृषि पदाधिकारी धनबाद, डीपीएमयू रूपेश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार थे।