Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: इन किसानों से वसूली जाएगी सम्मान निधि की राशि, 20वीं किस्त जारी होने से पहले कार्रवाई शुरू

    Updated: Fri, 23 May 2025 07:58 PM (IST)

    पता चला है कि एक ही परिवार में तीन से चार सदस्य इस योजना का लाभ ले रहे हैं जो अपराधिक षड्यंत्र की श्रेणी में आता है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि की वसूली पीएम किसान पोर्टल के माध्यम ही की जाएगी। जिसका विकल्प पोर्टल पर उपलब्ध बताया गया है।

    Hero Image
    इन किसानों से वसूली जाएगी सम्मान निधि की राशि, 20वीं किस्त जारी होने से पहले कार्रवाई शुरू

    संवाद सहयोगी, बलियापुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2025) के अयोग्य लाभुकों से योजना की राशि वसूली के लिए शुरू की गई प्रशासनिक कार्रवाई से ऐसे लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष तीन किस्तों में छह हजार की राशि दी जाती है। उक्त योजना के तहत अनेक ऐसे आयोग्य लाभुक हैं जो अब तक योजना की राशि प्राप्त करते रहे हैं।

    इसकी जानकारी होने पर बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा मामले का सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें लगभग 145 लाभुक ऐसे मिले जिनकी मृत्यु हो जाने के बावजूद उनके खाते में उक्त योजना की राशि जा रही थी।

    मृत लाभुकों का बैंक खाता में राशि जाने पर रोक लगाने के लिए अपर समाहर्ता धनबाद को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया है। वहीं, लगभग 170 आयोग्य ऐसे लाभुक भी पाए गए जो योजना का पात्र नहीं होने के बावजूद योजना की राशि प्राप्त करते रहे जिससे सरकार को प्रतिवर्ष 70 लाख रुपये की क्षति हो रही थी।

    इस संबंध में पूछे जाने पर बलियापुर के सीओ ने बताया कि मामले के सत्यापन का कार्य क्षेत्र के अब तक 46 गांव में पूरा हो चुका है, जबकि 23 गांव में सत्यापन का कार्य जारी है। आयोग्य लाभुकों से राशि की वसूली की रकम में बढ़ोतरी होने की अनुमान भी लगाया है।

    सीओ ने बताया कि सत्यापन के दौरान यह भी पता चला कि एक ही परिवार में तीन से चार सदस्य इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जो अपराधिक षड्यंत्र की श्रेणी में आता है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि की वसूली पीएम किसान पोर्टल के माध्यम ही की जाएगी। जिसका विकल्प पोर्टल पर उपलब्ध बताया गया है।