Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश सिंह हत्याकांड में उत्तम की जमानत पर रिकॉर्ड तलब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2020 01:30 AM (IST)

    भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकाड से जुड़े अवैध हथियार रखने के मामले में जेल में बंद बलियापुर निवासी उत्तम महतो की जमानत अर्जी पर शनिवार को जिला एवं सत्र न ...और पढ़ें

    Hero Image
    सतीश सिंह हत्याकांड में उत्तम की जमानत पर रिकॉर्ड तलब

    विसं, धनबाद : भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकाड से जुड़े अवैध हथियार रखने के मामले में जेल में बंद बलियापुर निवासी उत्तम महतो की जमानत अर्जी पर शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने निचली अदालत से अभिलेख तलब करते हुए सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पूर्व निचली अदालत ने इस मामले में एवं एक अक्टूबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने सतीश सिंह हत्याकाड में उत्तम की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

    18 सितंबर को पुलिस ने मुख्य शूटर बलियापुर निवासी बाबु राजा चंद्र प्रकाश सहित उत्तम महतो, गौर रवानी और दामोदरपुर के हरिकेश प्रसाद पासवान को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, चार गोली, एक मैगजीन, मोबाइल और बाइक बरामद की थी। इसको लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पहली प्राथमिकी बैंकमोड थाना में अज्ञात के विरुद्ध सतीश की हत्या के संबंध में दर्ज की गई थी, वहीं दूसरी उत्तम महतो समेत अन्य के विरुद्ध अवैध हथियार रखने की प्राथमिकी बलियापुर थाने में दर्ज की गई थी। टिस्को कर्मी पर जानलेवा हमला के आरोपित की जमानत खारिज: टिस्को कर्मी देवबली पर तलवार से हमला करने के आरोपित डुमरी निवासी अंकित सिंह एवं विक्की सिंह की जमानत अर्जी शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने खारिज कर दी। विक्की नौ अगस्त से जबकि अंकित 20 अगस्त से जेल में बंद है। पांच अगस्त को अंकित सिंह एवं विक्की सिंह ने देवबली के ऊपर तलवार से जानलेवा हमला किया था जिसमें देवबली का हाथ कट गया था। देवबली की शिकायत पर जोरापोखर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    दुष्कर्म के आरोपित बादल गौतम कीजमानत पर टली सुनवाई : बीसीसीएल के सेवानिवृत्त निदेशक की पुत्री से दुष्कर्म के आरोपित कोयला व्यवसायी बादल गौतम की जमानत अर्जी पर शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार दुबे की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने जमानत पर सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तारीख निर्धारित कर दी है। बादल 21 नवंबर से जेल में बंद है।

    21 नवंबर को उसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से गिरफ्तार किया गया था। तब वह डाउन सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन में सफ र कर रहा था। बादल के खिलाफ पीड़िता ने 21 सितंबर को बैंक मोड़ थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।