शुल्क नहीं देने पर राजकमल ने बच्चों को ग्रुप से निकाला
स्कूल फीस जमा नहीं कर पाने के कारण राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन ने कई कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए अपने ग्रुप से हटा दिया। ज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद : स्कूल फीस जमा नहीं कर पाने के कारण राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन ने कई कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए अपने ग्रुप से हटा दिया। जिससे कई बच्चे बुधवार से ही शुरू हुए ऑनलाइन फर्स्ट टर्म परीक्षा से वंचित हो गए। परीक्षा से पूर्व दूसरी और चौथी कक्षा के क्लास टीचर ने शुल्क जमा नहीं करने वाले बच्चों को ग्रुप से हटा दिया। परीक्षा से वंचित मायूस बच्चों ने अपने अभिभावक को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद अभिभावकों ने इंटरनेट मीडिया से लेकर उचित माध्यमों तक अपनी बातें रखी। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं तो फीस तो देंगे ही पर कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति काफी खराब है। जिसकी वजह से फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में यदि स्कूल बच्चों को परीक्षा से वंचित कर देगा तो फिर बच्चों के मानसिक दशा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। बगैर स्कूल प्रबंधन की अनुमति के क्लास टीचर बच्चों को ग्रुप से कैसे बाहर निकाल सकते हैं। स्कूल प्रबंध को चाहिए कि बच्चों को परीक्षा से वंचित न करे। वहीं मामले की जानकारी के बाद स्कूल प्रबंधन ने कदम पीछे हटाते हुए अब इसे तकनीकी गड़बड़ी बता रहा है। पिछले वर्ष का फीस भी नहीं हुआ समायोजित
वहीं कई अभिभावकों ने कहा कि पिछले वर्ष फीस समायोजन करने की बात कहीं गई थी लेकिन अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि शुल्क समायोजित किया गया है। यदि किसी बच्चे का शुल्क समायोजित नहीं हो पाया है तो स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपनी बातों को रखें, उसे समायोजित किया जाएगा।
------------------------------
तकनीकी गलती के कारण हटे बच्चों के नाम : प्राचार्य एसके मिश्रा
तकनीकी गलती के कारण क्लास दो शिक्षक के द्वारा कुछ विद्यार्थियों का नाम रिमूव हो गए थे। जिसे बाद में जोड़ दिया गया है। प्राचार्य ने सभी शिक्षकों से कहा है कि फीस एक मुद्दा है, जिसे अभिभावक विद्यालय में अपनी परेशानी बताकर हल करा सकते हैं। साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उसे पूरा समय दिया गया है और उनका नाम व्हाट्सएप ग्रुप व पंजी से नहीं हटाया जाएगा।
-----------------------------------
कई पब्लिक स्कूल फीस को लेकर बच्चों की कर रहे हैं काउंसलिंग
जासं, धनबाद : कोरोना संक्रमण के कारण इस सत्र में भी स्कूल नहीं खुले लेकिन जिले के कई निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। कई निजी स्कूलों ने फीस जमा नहीं करने पर बच्चों की आईडी ब्लॉक कर ऑनलाइन कक्षा से उन्हें बाहर कर दिया है। वहीं कुछ स्कूल तो ऐसे हैं, जो ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों की काउंसिलिग कर बच्चों के माध्यम से अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं कि फीस देने से क्या फायदा है और क्या नुकसान। बच्चों को यहां तक समझाया जा रहा है कि शुल्क में कितना प्रतिशत राहत दिया गया है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें फीस न भरने की बात कहने पर शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।