Dhanbad Weather Update: बंगाल की खाड़ी में मचा उथल-पुथल, ठंड और बारिश को लेकर माैसम विभाग ने दी यह चेतावनी
Dhanbad Weather Update माैसम विशेषज्ञ डॉ एसपी यादव का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात जैसी परिस्थिति बन रही है। दो दिसंबर से चक्रवात का धनबाद और आसपास में ज्यादा असर दिखेगा। घने बादल आने से 3 से 6 दिसंबर के बीच यहां बारिश भी हो सकती है।