Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways News: केबल कटने से धनबाद से मध्य प्रदेश तक घंटों बाधित रही टिकट सेवा, रेल यात्री हलकान

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 25 Apr 2021 06:27 PM (IST)

    हावड़ा में केबल कट जाने के कारण शनिवार की शाम रेल टिकट आरक्षण सेवा पर प्रभाव पड़ा है। धनबाद रेल मंडल में आरक्षित और जनरल टिकटों की बुकिंग प्रभावित हुई। धनबाद रेल मंडल मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तक फैला हुआ है।

    Hero Image
    केबल फॉल्ट के कारण टिकट की बुकिंग ठप।

    धनबाद, जेएनएन। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में केबल कट जाने के कारण झारखंड से मध्य प्रदेश तक रेलवे की टिकटिंग सेवा प्रभावित हो गई है। जनरल टिकट से लेकर आरक्षण तक मिलना बंद हो गया है। धनबाद रेल मंडल के पतरातू से सिंगरौली तक के सभी स्टेशनों पर ना तो जनरल टिकट जारी हो रहे हैं और ना ही आरक्षित टिकट। शनिवार शाम हुई घटना के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे ने मैन्युअल टिकट जारी करने का बंदोबस्त कराया। रविवार सुबह जाकर टिकट सेवा बहाल हुई। इसके बाद रेल कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों की परेशानी दूर हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि हावड़ा स्टेशन के पास ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जा रहा है। इसके लिए माइक्रो टनलिंग वर्क किया जा रहा है। इसके अंदर से होकर ही केवल बिछेगा। टनल बनाने के दौरान हुई खुदाई में रेलवे का केबल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सर्वर के केबल में आई खराबी के कारण उससे जुड़े झारखंड से मध्य प्रदेश तक के रेलवे टिकट घर और आरक्षण केंद्रों की टिकटिंग सेवा ठप हो गई।

    रविवार सुबह तक परिस्थिति सामान्य हो पाई। इससे पहले कोलकाता के न्यू कोलाघाट बिल्डिंग में भीषण अग्निकांड की वजह से देश के बड़े हिस्से में रेलवे की टिकटिंग सेवा प्रभावित हो गई थी। कई दिनों तक इसका असर रहा था और नेटवर्क स्लो होने की वजह से आरक्षित टिकट जारी होने में काफी वक्त लग रहा था। लगभग 72 घंटे बाद सब कुछ सामान्य हुआ था।