RRB NTPC Exam 2021: परीक्षा शुल्क वापस चाहिए तो बताएं अपना नया बैंक अकाउंट नंबर, अभ्यर्थियों को मिली एक हफ्ते की मोहलत
NTPC Exam 2021 रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज की परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दाैरान यह तथ्य सामने आया कि बहुत सारे अभ्यर्थियों का बैंक एकाउंट नंबर बदल गया है। इसके मद्देनजर नया बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया।

जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा शुल्क के पैसे वापस लौटाए जाएंगे। यह पैसे उन्हें नगद नहीं मिलेंगे बल्कि उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक भी जारी किया था। 31 अगस्त की रात तक नया बैंक अकाउंट लिंक में शेयर करने की मोहलत दी गई थी। पर अब तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बैंक अकाउंट बदलने संबंधी सूचना नहीं दी है। लिहाजा, आरआरबी ने अब एक हफ्ते के लिए इसकी तिथि बढ़ा दी है। वैसे अभ्यर्थी जिन्हें परीक्षा शुल्क के पैसे वापस चाहिए , उन्हें 7 सितंबर तक आरआरबी को बैंक अकाउंट बताना होगा। अब 7 सितंबर के बाद तिथि में बढ़ोतरी नहीं होगी।
28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 के बीच हुई थी परीक्षा
आरआरबी की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज ( एनटीपीसी) परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक अलग-अलग तिथियों में हुआ था। देशभर में आयोजित हुई परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उन अभ्यर्थियों में से सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क के तौर पर ₹400 तथा एससी-एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से 250 रु लिए गए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद शुल्क लौटाने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान पाया गया कि चूंकि परीक्षा के लिए आवेदन लगभग 2 साल पहले लिए गए थे। इन 2 वर्षों में कई अभ्यर्थियों के बैंक अकाउंट बदल गए हैं, जिनकी संख्या काफी है। इसके मद्देनजर आरआरबी ने अभ्यर्थियों को यह मौका दिया उसकी वेबसाइट पर दिए गए लिंक में अपना नया बैंक अकाउंट शेयर करें ताकि परीक्षा शुल्क उनके खाते में भेज दिया जाए।
यह हो सकता अंतिम माैका
समयसीमा पर अभ्यर्थियों ने संशोधित बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं दी है। इस वजह से आरआरबी ने एक सप्ताह का मौका और दिया है। इस बार भी अगर बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी नहीं दी गई तो पैसे नहीं लौटेंगे। आरआरबी ने यह भी साफ कर दिया है कि पैसे ना लौटने की जिम्मेदारी उसकी नहीं होगी। इस परीक्षा में धनबाद से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शरीक हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।