जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन अब मार्च तक चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। फरवरी और मार्च में दोनों ओर से आठ-आठ फेरे बढ़ाए गए हैं। धनबाद से पांच फरवरी से 26 मार्च तक और कोयंबटूर से आठ फरवरी से 29 मार्च तक ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से धनबाद समेत राज्य के बड़े हिस्से के वैसे मरीज जो वेल्लूर में इलाज कराते हैं, उन्हें धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के बदले में वैकल्पिक साप्ताहिक ट्रेन मिल सकेगी। साथ ही कोयंबटूर पसंदीदा हिल स्टेशन ऊटी तक पहुंचने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भी है।

स्‍पेशल ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी राहत

होली की छुट्टियों दौरान ऊटी की वादियों में सैर-सपाटे को इच्छुक यात्री इस ट्रेन से सीधे कोयंबटूर तक पहुंच सकेंगे। कोयंबटूर से ऊटी का सफर बस या छोटी गाड़ियों से पूरी की जा सकेगी। दूसरी ओर मार्च के पहले पखवाड़े में होली है। होली से पहले दक्षिण भारत से घर लौटने वाले यात्रियों को भी नई ट्रेन मिल सकेगी। होली के बाद वापसी की भीड़ के दौरान भी स्पेशल ट्रेन यात्रियों को राहत देगी। तीन फरवरी से इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

चार फरवरी से मिर्जापुर में रुकेगी गरबा एक्सप्रेस

बंगाल से गुजरात को जोड़ने वाली गरबा एक्सप्रेस का मिर्जापुुर स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाएगा। चार फरवरी को चलने वाली 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस पांच फरवरी से मिर्जापुर में रुकेगी। रात 11:30 से 11:32 पर दो मिनट का ठहराव होगा। बंगाल से छह फरवरी को चलने वाली 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस का सात फरवरी से मिर्जापुर में ठहराव होगा। दिन में 10:00 से 10:02 तक रुकेगी। 

11 को लेट खुलेगी अलेप्पी एक्सप्रेस, 13 को देर से आएगी

केरल से आने वाली 13352 अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस 11 फरवरी को लेट से खुलेगी। रेलवे ने सुबह 6:00 बजे के बदले इस ट्रेन को डेढ़ घंटे लेट से 7:30 पर चलाने की सूचना जारी की है। इस वजह से 13 फरवरी को धनबाद आने वाली ट्रेन देर से पहुंचेगी। दक्षिण रेलवे में ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर ट्रैफिक ब्लाक की वजह से ट्रेन प्रभावित होगी।

धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल काटाइम टेबल

  • 03357 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल धनबाद से हर रविवार को सुबह 6:00 बजे खुलेगी। बोकारो, रांची, हटिया होकर अगले दिन रात 9:30 पर काटपाडी और अलसुबह 4:00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
  • 03358 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल कोयंबटूर से मंगलवार की देर रात 12:50 पर खुलेगी। सुबह 5:55 पर काटपाडी और गुरुवार रात 10:30 पर धनबाद आएगी। 

Edited By: Arijita Sen