Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर दिन नाइट ड्यूटी नहीं करेंगे रेल कर्मी, दो दिनों का लागू कराएं ड्यूटी रोस्टर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 07:32 PM (IST)

    फोटो हर दिन नाइट ड्यूटी नहीं करेंगे रेल कर्मचारी दो दिनों का लागू कराएं ड्यूटी रोस्टर

    Hero Image
    हर दिन नाइट ड्यूटी नहीं करेंगे रेल कर्मी, दो दिनों का लागू कराएं ड्यूटी रोस्टर

    हर दिन नाइट ड्यूटी नहीं करेंगे रेल कर्मी, दो दिनों का लागू कराएं ड्यूटी रोस्टर

    जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद समेत पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में सात दिनों की रात्रि पाली ड्यूटी पर यूनियन ने एतराज जताया है। यूनियन ने इसे तत्काल समाप्त कर दो दिनों का ड्यूटी रोस्टर लागू करने को कहा है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग के समस्त स्थापना व्यवस्था को मंडल स्तर पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के नियंत्रण में सौंपने की बात कही है। गुरुवार को हाजीपुर में हुई महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के साथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई। महाप्रबंधक सभा कक्ष में हुई जोन स्तर की सर्वोच्च फोरम में रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर भी चर्चा की गई। यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने यूनियन की मांगों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर अध्यक्ष डीके पांडेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री जियाउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। यूनियनों ने बैठक में रेलपथ और कार्य विभाग के खलासी, हेल्पर जैसे पदों के कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया की व्यवस्था करने, पेट्रोलिंग और चाभीमैन के लिए आधुनिक संयंत्रों और संरक्षा के समुचित उपकरणों की व्यवस्था करने, दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्टेशनों पर ट्रैक मेंटेनर्स के लिए गैंग लाज का निर्माण करने, कर्मचारियों के आकस्मिक व गंभीर रोगों के इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पतालों से रेफरल अनुबंध कराने, कर्मचारियों को बैटरी के बदले बैटरी भत्ता देने की व्यवस्था करने, मेल एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों के लिंक की समीक्षा कर समानुपातिक बंटवारा करने वातानुकूलित एवं ट्रेन लाइटिंग कैडर को कैरेज कैडर से अलग कर वापस विद्युत कैडर में भेजने, स्पाउज ग्राउंड स्थानांतरण आवेदनों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें