कुड़मी समाज के आंदोलन ने रोके ट्रेनों के पहिए, राजधानी एक्सप्रेस से लेकर दुरंतो का रूट बदला
कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण रेलवे ट्रैक पर जाम से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के पहिए विभिन्न स्टेशनों पर थम गए हैं। कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं जिससे वे धनबाद नहीं आएंगी। धनबाद-सासाराम इंटरसिटी गोमो में रोकी गई जबकि अन्य ट्रेनें जैसे राजधानी और शब्दभेदी एक्सप्रेस भी अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कुड़मी समाज के आंदोलन के दौरान जगह जगह रेलवे ट्रैक पर उतर कर रेल का चक्का जाम करने रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। राजधानी एक्सप्रेस समेत ज्यादातर ट्रेनों के पहिए अलग अलग स्टेशन पर थम गए हैं।
दुरंतो और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। मार्ग परिवर्तन के कारण कई ट्रेनें धनबाद नहीं आएंगी। उन्हें गया से तिलैया, नवादा, लखीसराय, झाझा, जसीडीह और आसनसोल होकर चलाया जाएगा।
धनबाद नहीं आएंगी ये ट्रेनें
12260 बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस
13151 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस
12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस
12382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
अलग-अलग स्टेशन पर फंसी ट्रेनें
13305 धनबाद सासाराम इंटरसिटी धनबाद से खुली पर गोमो में रोक दी गई।
22812 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी गया गोमो के बीच चौधरीबांध में
22324 गाजीपुर सिटी कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस चौबे में
01929 झांसी पुरी स्पेशल ट्रेन कोडरमा में
20840 नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस चंद्रपुरा
13303 धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस कतरास
18106 जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस सिजुआ
17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस चंद्रपुरा
53343 गोमो चोपन पैसेंजर चंद्रपुरा
63556 बरकाकाना आसनसोल मेमू भंडारीदह
रद की गईं ट्रेनें
13504 हटिया बर्धमान मेमू
53348 बरवाडीह गोमो पैसेंजर
53357 बरकाकाना देहरी ऑन सोन पैसेंजर
शाम 6:35 पर खुलेगी धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस
शनिवार को दिन 11:35 पर धनबाद से खुलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है। रेलवे ने इस ट्रेन के शाम 6:35 पर खुलने की सूचना जारी की है।
धनबाद में भी दिखा आंदोलन का असर
वहीं कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन का असर शनिवार को कोडरमा में भी साफ दिखाई दिया। हावड़ा नई दिल्ली रूट पर विभिन्न स्टेशनों में रेलवे ट्रैक जाम और ट्रेनों के मार्ग बदलने से आम यात्रियों के साथ-साथ दैनिक मजदूरों व परीक्षार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार धनबाद डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस को गोमो में रोक दिया गया, जबकि गया से खुलने वाली गया आसनसोल ईएमयू ट्रेन को संचालन से ही रोक दिया गया।
इन दोनों ट्रेनों से प्रतिदिन हजारों निर्माण मजदूर कोडरमा पहुंचते हैं, जिनके नहीं आने से शहर में कई निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं। इसके अलावा सीजीएल परीक्षा देने जा रहे दर्जनों छात्र भी अपने केंद्र तक नहीं पहुंच पाए।
दर्जनों मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें दो से ढाई घंटे विलंब से कोडरमा पहुंचने पहुंच रही है। ट्रेनों के संचालन पर व्यापक असर से कोडरमा स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर, यात्रियों की कमी से बस संचालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ, जीआरपी के जवानों के साथ जिला पुलिस बल की विशेष टीम को भी स्टेशन और उसके बाहर तैनात किया गया
गिरिडीह में कुरमी समाज का रेल रोको आंदोलन शुरू
गिरिडीह के डुमरी स्थित पारसनाथ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतरकर कुरमी समाज के लोगों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर गया है। पुलिस की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
शनिवार सुबह समाज के लोग कुरमी को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन के रहे हैं। काफी संख्या में समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। उन्होंने आंदोलन का नाम रेल टेका दिया है । सभी ढोल-नगाड़े के साथ संवैधानिक रूप से अपनी मांगों को मनाने के लिए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।
फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन भी वहां एहतियातन तैनात है। प्रशासन ने कई जगह बैरिकेड लगाया है। इसके बाद भी आंदोलनकारी पहुंचने में सफल हुए। रेलवे परिचालन फिलहाल बंद है। आंदोलन शांति व संवैधानिक तरीके से शुरू किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।