Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलारी में मालगाड़ी पलटने से रेल परिचालन प्रभावित, बदले रूट पर चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस

    By mritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2019 02:05 PM (IST)

    मंगलवार को चलने वाली 11448 नंबर की हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस बदले हुए रूट पर ही चलेगी। 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस को डालटनगंज से टोरी-लोहरदगा रूट पर चलाया गया।

    खलारी में मालगाड़ी पलटने से रेल परिचालन प्रभावित, बदले रूट पर चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस

    धनबाद, जेएनएन। धनबाद रेल मंडल के उग्रवाद प्रभावित सीआइसी सेक्शन में खलारी-राय स्टेशन के बीच दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का असर रेल परिचालन पर पड़ा है। घटना के बाद सोमवार देर रात ही 11447 नंबर की जबलपुर से हावड़ा जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस को गढ़वा रोड, सोननगर और गया रूट होकर चलाया गया। मंगलवार को चलने वाली 11448 नंबर की हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस बदले हुए रूट पर ही चलेगी। 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस को डालटनगंज से टोरी-लोहरदगा रूट से चलाया गया। रविवार को खुली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस भी टोरी व लोहरदगा होकर सांतरागाछी के लिए रवाना हुई। 13348 पलामू-पटना एक्सप्रेस को बरवाडीह में ही रोक दिया गया। 13347 पलामू एक्सप्रेस बरवाडीह से ही लौट गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभावित हुई पैसेंजर ट्रेनें 

    - 53343 गोमो-चोपन पैसेंजर को बरकाकाना तक चलाया गया। 

    - 53344 चोपन-गोमो पैसेंजर बरवाडीहतक चली।

    - 53347 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर बरकाकाना तक चली। 

    - 53525 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर आज रद 

    - 53357 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर आज रद 

    - 53348 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर आज रद।