Move to Jagran APP

खलारी में मालगाड़ी पलटने से रेल परिचालन प्रभावित, बदले रूट पर चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस

मंगलवार को चलने वाली 11448 नंबर की हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस बदले हुए रूट पर ही चलेगी। 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस को डालटनगंज से टोरी-लोहरदगा रूट पर चलाया गया।

By mritunjayEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 02:05 PM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 02:05 PM (IST)
खलारी में मालगाड़ी पलटने से रेल परिचालन प्रभावित, बदले रूट पर चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस
खलारी में मालगाड़ी पलटने से रेल परिचालन प्रभावित, बदले रूट पर चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस

धनबाद, जेएनएन। धनबाद रेल मंडल के उग्रवाद प्रभावित सीआइसी सेक्शन में खलारी-राय स्टेशन के बीच दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का असर रेल परिचालन पर पड़ा है। घटना के बाद सोमवार देर रात ही 11447 नंबर की जबलपुर से हावड़ा जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस को गढ़वा रोड, सोननगर और गया रूट होकर चलाया गया। मंगलवार को चलने वाली 11448 नंबर की हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस बदले हुए रूट पर ही चलेगी। 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस को डालटनगंज से टोरी-लोहरदगा रूट से चलाया गया। रविवार को खुली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस भी टोरी व लोहरदगा होकर सांतरागाछी के लिए रवाना हुई। 13348 पलामू-पटना एक्सप्रेस को बरवाडीह में ही रोक दिया गया। 13347 पलामू एक्सप्रेस बरवाडीह से ही लौट गई। 

loksabha election banner

प्रभावित हुई पैसेंजर ट्रेनें 

- 53343 गोमो-चोपन पैसेंजर को बरकाकाना तक चलाया गया। 

- 53344 चोपन-गोमो पैसेंजर बरवाडीहतक चली।

- 53347 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर बरकाकाना तक चली। 

- 53525 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर आज रद 

- 53357 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर आज रद 

- 53348 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर आज रद। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.