Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोमो में टूटी पटरी पर दौड़ी वर्धमान हटिया पैसेंजर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

    By Edited By:
    Updated: Thu, 02 Aug 2018 12:49 PM (IST)

    वर्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन गोमो में टूटी पटरी पर दौड़ गई, गनीमत ये रही कि पटरी को क्षतिग्रस्त देख पीडब्लूआई विभाग के कर्मियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे समय पर ट्रेन रोक दी गयी।

    गोमो में टूटी पटरी पर दौड़ी वर्धमान हटिया पैसेंजर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

    धनबाद, जेएनएन। वर्धमान से हटिया जा रही यात्रियों से भरी पैसेंजर ट्रेन गोमो में टूटी पटरी पर दौड़ गई। यह देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, पर तब तक चार डि‍ब्बे गुजर चुके थे। इस बीच एक यात्री ने तेजी से चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी जिससे हादसा टल गया। गोमो में 24 घंटे में यह दूसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार को गोमो-चोपन पैसेंजर भी टूटी पटरी पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई थी। पैसेंजर के पीछे हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस थी। अगर समय पर चेन पुलिंग न होती तो इस रूट पर परिचालन प्रभावित हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्धमान-हटिया पैसेंजर इंजन बदलने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या चार से छह पर जा रही थी। उसी दौरान रेल पटरी को दो अलग-अलग में स्थानों में क्षतिग्रस्त देख पीडब्लूआई विभाग के कर्मियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ट्रेन में सवार धनबाद से भुवनेश्वर जाने के लिए कतरासगढ़ से आ रहे यात्री शैलेश कुमार यादव ने शोर सुनकर चेन पुलिंग कर दिया जिससे ट्रेन रुक गई। पीडब्लूआई कर्मियों ने टूटी पटरी को जुगल प्लेट लगाकर दुरुस्त किया जिसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या छह पर लाया गया। ट्रेन एक घंटे से अधिक समय तक गोमो में रुकी रही।

    दो मीटर तक दो जगहों पर टूटी थी पटरी  

    लगभग दो मीटर की लंबाई के बीच दो स्थानों में रेल पटरी टूटी हुई थी। जगह भी लगभग वही थी जहां मंगलवार को गोमो चोपन पैसेंजर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची थी।

    comedy show banner
    comedy show banner