धनबाद से नई दिल्ली और आसनसोल से मुंबई के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू
धनबाद से नई दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से शुरू होगी जिसका किराया 720 रुपये है। केवल स्लीपर कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में नई दिल्ली से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। आसनसोल से मुंबई के लिए भी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी। नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल 16 से 26 अक्टूबर तक रद रहेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से नई दिल्ली के लिए इस बार पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। नई दिल्ली से धनबाद के बीच प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवा 20 सितंबर से बहाल होगी।
केवल स्लीपर कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में नई दिल्ली से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। नई दिल्ली से धनबाद तक का किराया 720 रुपये चुकाना होगा।
इसके साथ ही धनबाद होकर आसनसोल से मुंबई के लिए भी त्योहारी स्पेशल ट्रेन चलेगी। मुंबई से आसनसोल के लिए 15 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व शनिवार तथा आसनसोल से मुंबई के बीच 17 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को चलेगी।
- 04456 नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल 20 सितंबर से दो दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। नई दिल्ली से रात 10:40 बजे चलकर अगले दिन रात 1:18 बजे पर गोमो एवं देर रात 2:20 बजे धनबाद आएगी।
- 04455 धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल की तिथि व टाइम टेबल की घोषणा अभी नहीं हुई है। सोमवार को इसकी घोषणा के साथ टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है।
- धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, उतरेटिया, आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद होकर चलेगी।
- 01145 मुंबई-आसनसोल स्पेशल मुंबई से दिन में 11:05 बजे चलकर अगले दिन रात 8:00 बजे गोमो एवं रात 8:40 बजे धनबाद आएगी। आसनसोल देर रात 2:50 बजे पहुंचेगी।
- 01146 आसनसोल-मुंबई स्पेशल आसनसोल से रात 9:00 बजे चलकर रात 10:45 बजे धनबाद, 11:15 बजे गोमो तथा अगले दिन सुबह 6:05 बजे डीडीयू व उसके अगले दिन सुबह 8:15 बजे मुंबई पहुंचेगी।
- आसनसोल-मुंबई स्पेशल कुल्टी, धनबाद, गोमो कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतरना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण व दादर सेंट्रल होकर चलेगी।
16 से 26 अक्टूबर तक नहीं चलेगी नई दिल्ली की स्पेशल ट्रेन
धनबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में 11 दिनों तक रद रहेगी। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन 16 से 26 अक्टूबर तक नहीं चलेगी। धनबाद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बुकिंग शुरू होने के बाद रद तिथियों की सूचना जारी हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।