Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोयाबाद में धूमधाम से हुई राह बाबा की पूजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 08:17 PM (IST)

    संवाद सहयोगी लोयाबाद आस्था की आग में नंगे पांव चलकर भगत ने राह बाबा के प्रति अपनी भक्ति दिखाई

    लोयाबाद में धूमधाम से हुई राह बाबा की पूजा

    संवाद सहयोगी, लोयाबाद : आस्था की आग में नंगे पांव चलकर भगत ने राह बाबा के प्रति अपनी भक्ति दिखाई। रविवार को यह दृश्य देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मौका था लोयाबाद हटिया मैदान में चौहरमल बाबा की जयंती के मौके पर राह बाबा पूजा की। बिहार के जहानाबाद से आए भगत सुबोध पासवान ने विधि पूर्वक पूजन कराया। अपने कुल देवता को खुश करने के लिए धार्मिक गीतों पर भगत सुबोध झूमते रहे। बांस पर चढ़कर उन्होंने छलांग लगाई एवं नंगे पांव आग पर चले। विभिन्न इलाकों से आये पुरुष व महिला श्रद्धालु भी भगत के साथ आग में नंगे पांव चलकर अपनी आस्था दिखाई। श्रद्धालुओं का कहना है कि पूजा के दौरान मांगी गई मनोकामना पूरी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोयाबाद चौहरमल सेवा समिति के आयोजन में इंदल पासवान यजमान थे। सर्वप्रथम बाबा चौहरमल की आदमकद प्रतिमा के समीप पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने बाबा से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर रामजी पासवान, केदार पासवान, बिनोद पासवान, बंसत पासवान, रमेश पासवान, श्रीकांत पासवान, सत्येंद्र पासवान, शंकर पासवान, रामानुज पासवान, इंदू देवी, सुनैना देवी, किरण देवी, प्रभा देवी, शकुंतला देवी, मनोज कुमार, अखिलेश पासवान आदि मौजूद थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप