Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dhanbad Municipal Corporation कार्यालय का प्रस्तावित लुक आया सामने, 18 माह में लेगा मूर्त रूप

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 01:55 PM (IST)

    Dhanbad Municipal Corporation भवन निर्माण पर 45 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। निगम के प्रस्तावित प्रधान कार्यालय भवन में अगले 50 वर्षों के विस्तार को देखते हुए करीब 250 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था वाला वातानुकूलित भवन बनाने की योजना है।

    Hero Image
    धनबाद नगर निगम कार्यालय का प्रस्तावित लुक।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। 18 माह से बंद नगर निगम के प्रधान कार्यालय का निर्माण एक बार फिर से शुरू हो चुका है। इसकी भरपाई करने के लिए 18 माह के अंदर कार्यालय बनाने का निर्देश मिला है। बिरसा मुंडा पार्क के सामने 2.6 एकड़ जमीन पर पांच मंजिला अत्याधुनिक प्रधान कार्यालय का निर्माण लंबे समय से बंद था। निगम के नए कार्यालय के निर्माण का जिम्मा प्रधान कंस्ट्रक्शन को मिला है। भवन निर्माण पर 45 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। निगम के प्रस्तावित प्रधान कार्यालय भवन में अगले 50 वर्षों के विस्तार को देखते हुए करीब 250 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था वाला वातानुकूलित भवन बनाने की योजना है। पांच मंजिले भवन में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत सभी अफसरों और कर्मचारियों का अलग-अलग कार्यालय कक्ष होगा। इसके अलावा दो मीटिंग हॉल, एक ऑडिटोरियम, प्ले ग्राउंड, कैंटीन की सुविधा भी होगी। पार्किंग की अलग व्यवस्था होगी। वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ग्रीन बिल्डिंग पर भी फोकस रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

            नगर निगम के नए भवन में होंगी ये सुविधाएं

    • ग्राउंड फ्लोर : जन सुविधा केंद्र, बैंक व एटीएम, अग्निशमन, कॉमन एरिया व पार्किंग।
    • प्रथम तल : मेयर व डिप्टी मेयर कार्यालय, लीगल विंग, ऑफिस मैनेजमेंट, परिषद, कॉमन एरिया।
    • द्वितीय तल : नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त व उपनगर आयुक्त कार्यालय, रेवेन्यू सेक्शन, प्रधानमंत्री आवास।
    • तृतीय तल : इंजीनियरिंग सेक्शन, टाउन प्लानिंग, अमृत योजना, कैफेटेरिया।
    • चतुर्थ तल : एनयूएलएम, जलापूर्ति विंग, स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग, स्थापना विभाग।
    • पंचम तल : बोर्ड रूम, डाइनिंग रूम, लाउंज व कॉमन एरिया।

    नगर निगम का नया प्रधान कार्यालय का निर्माण शुरू हो चुका है। काम तेजी से होगा। इसके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया जा चुका है। यह कार्यालय नगर निगम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह देखने लायक होगा। सबसे बड़ी बात है कि इसके आसपास खूब हरियाली है। आने वाले दिनों में यहां चहल-पहल बढ़ने के साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।

    - सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त