Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मियों का लटक सकता है प्रमोशन, BCCL को भेजा गया पत्र

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 11:02 AM (IST)

    Jharkhand News कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हो पाई है जिससे उनकी पदोन्नति में देरी हो सकती है। कोल इंडिया ने बीसीसीएल और अन्य कोयला कंपनियों को पत्र लिखकर रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने कहा है कि अभी तक मिली रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मियों की अब तक वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है। यदि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट तैयार नहीं हुई तो पदोन्नति में परेशानी हो सकती है।

    शुक्रवार को कोल इंडिया की ओर से बीसीसीएल व अन्य कोयला कंपनियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि 2,17,766 कर्मियों में से मात्र 1,11,307 कर्मियों की रिपोर्ट मिली है। 1,06, 459 कर्मी अभी बचे हैं।

    कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने कहा है कि नौ सितंबर को मिली रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। दिशा निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया।

    दरअसल, कोल इंडिया का स्थापना दिवस एक नवंबर को मनाया जाता है। इसी दिन कोयला कर्मचारियों की पदोन्नति की घोषणा होती है।

    वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर ही इसे किया जाता है। कोल इंडिया ने अक्टूबर के अंत तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है।  साथ ही उन अधिकारियों की जानकारी भी मांगी है, जिन पर रिपोर्ट बनवाने की जिम्मेदारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के दौरान कोल कर्मी की हुई मौत, नियोजन को लेकर किया हंगामा

    धनसार में पीबी एरिया क्षेत्र के बोर्रागढ़ कोलियरी में जनरल मजदूर पद पर कार्यरत 52 वर्षीय विजय उरांव की इलाज के दौरान दुर्गापुर स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार की शाम मौत हो गई।

    मजदूरों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले कोलियरी कार्यालय में शनिवार को नियोजन की मांग पर प्रदर्शन किया। जनता श्रमिक संघ नेता अमर सिंह के नेतृत्व में लोगों ने कोलियरी कार्यालय के समीप मृतक का शव रख नियोजन की मांग करने लगे।

    मृतक विजय उरांव की 18 सितंबर को कार्य के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद कर्मियों ने उसे आनन-फानन में बायोमेट्रिक हाजिरी से हाजिरी आउट कर घर भेज दिया। घर पहुंचने के क्रम में उसकी स्थिति और बिगड़ गई।

    स्वजन ने पहले तो स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया, परंतु स्थिति नहीं संभालने पर उसे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई।

    मौके पर जमकर हुई नारेबाजी

    बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा नियोजन देने में आनाकानी करने के विरोध में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना पाकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी कोलियरी कार्यालय पहुंचीं और बीसीसीएल अधिकारियों को तत्काल नियमानुसार मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की। इसे लेकर काफी देर तक वार्ता हुई।

    इसके बाद मृतक के पुत्र बीरबल उरांव को प्रोविजनल नौकरी दी गई। घटना के बाद से मृतक की पत्नी सनोती देवी, पुत्री संतोषी देवी, पुत्र शंकर उरांव, निर्मल उरांव, विष्णु उरांव का रो-रोकर बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें-

    चोरी के 144 मोबाइलों से 19 लाख का फ्रॉड, बंगाल पुलिस ने झारखंड में बोला धावा; दुकानदारों के बीच मची अफरा-तफरी

    Cyber ​​Crime: जामताड़ा में साइबर ठगों का भंडाफोड़, फोन-पे कस्टमर केयर बनकर करते थे ठगी; 3 गिरफ्तार