Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में प्रिंस खान का तांडव: छोटे-बड़े कारोबारियों को करता है टारगेट, रंगदारी नहीं मिली तो सीधे चलवा देता है गोली

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 11:49 AM (IST)

    कोयला राजधानी धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की दहशत के साये में जी रहे व्‍यवसायियों ने धनबाद बंद का समर्थन किया है। उनका यह अभियान रंगदारी के विरोध में है। प्रिंस खान अपने गुर्गों के जरिए व्यवसायियों कारोबारी ठेकेदारों को डरा-धमकाकर रंगदारी मांगता है। नहीं देने पर गोली चलवाता है या बम फेंकवाता है। पुलिस भी प्रिंस पर शिकंजा कसने की कोशिश में है।

    Hero Image
    वासेपुर के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। विगत डेढ़ वर्षों से प्रिंस खान ने दर्जनों व्यवसायियों, कारोबारी, ठेकेदारों से रंगदारी मांगी। नहीं देने पर धमकाने के लिए अपने गुर्गों के जरिए उनके प्रतिष्ठानों पर गोली बम भी चलवाया है। प्रिंस के टारगेट में शहर के कई बड़े छोटे कारोबारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंस से डरे हुए हैं धनबाद के व्‍यवसायी

    वर्तमान समय में प्रिंस के आतंक से व्यवसायी वर्ग जहां भयभीत हैं, वहीं पुलिस भी पूरे गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के प्रयास में जुटी है।

    पुलिस ने भी प्रिंस पर शिकंजा कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है। अब तक जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ तकरीबन दो दर्जन मामले दर्ज किए हैं।

    बाज नहीं आ रहा है प्रिंस का गिरोह

    बावजूद वह अपनी कारतूत से बाज नहीं आया है। पिछले शनिवार को ही प्रिंस खान के गुर्गों ने बैंकमोड़ में मोटर पाटर्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मार दी थी।

    हालांकि, इस घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दीपक अग्रवाल पर गोली चलाने वाले छोटू समेत गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया।

    यह भी पढ़ें: पंजाबी की पूंजी से झारखंड में लहलहा रही नशे की फसल, नक्‍सल खौफ से मिल रहा अफीम की खेती को खाद-पानी, जानें पूरा खेल

    प्रिंस खान व उसके गैंग की करतूत

    •  प्रिंस खान के गुर्गों ने बैंकमोड़ न्यू मार्केट में सलूजा मोटर पर फायरिंग की।
    •  आरामोड़ ओवर ब्रिज के पास न्यू आजाद नगर में जियो साइबर कैफे पर तीन राउंड फायरिंग
    •  बैंकमोड़ सलूजा मोटर्स में रंगदारी के लिए प्रिंस के गुर्गों ने चलवाई गोली।
    •  पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स में प्रिंस के गुर्गों ने चलवाई गोली।
    •  नया बाजार में ठाकुर मोटर्स संचालक पर चलवाइ गोली।
    •  पुराना बाजार के व्यवसायी अफ्सरा ड्रेसस के संचालक के घर पर चलवाई गोली।
    • गोविंदपुर स्थित बिहारी लाल चौधरी के कपड़ा दुकान पर चलवाई गोली।
    •  तोपचांची में शान - ए पंजाब तथा माही होटल में बमबाजी करवाया।
    •  गोविंदपुर खालसा होटल के बाहर बमबाजी।
    •  नया बाजार क्लीनिक लैब में फायरिंग।
    •  हाउसिंग कालोनी में पीडब्लूयूडी के ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर फायरिंग।
    • दर्जनों व्यवसायियों से मांगी रंगदारी।
    • चिरकुंडा के मछली कारोबारी रौशन वर्णवाल से प्रिंस के गुर्गों ने मांगी रंगदारी।
    • हीरापुर के एक बड़े इलेक्ट्रोनिक्स दुकान के संचालक ने मांगी थी रंगदारी।
    •  प्रिंस खान के गुर्गों ने स्टेशन रोड के एक होटल संचालक से मांगी थी रंगदारी।
    • बैंकमोड़ मटकुरिया रोड के एक डाक्टर से मांगी गई थी।
    • अलावा भी प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने कई व्यवसायी ठेकेदारों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर रंगदारी मांग चुका है।
    • वासेपुर के एक फेल विक्रेता से मांगी रंगदारी।

    यह भी पढ़ें: इलाज करवाना है जाओ पहले सूई और रूई साथ ले आओ...SNMMCH Dhanbad के इमरजेंसी वार्ड का हाल है बेहाल