Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या खाए आम आदमी? गर्मी के साथ सब्जियों का भी चढ़ा पारा, मार्केट में इनके ताजा भाव जान उड़ जाएंगे होश

    Dhanbad News धूप और गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं। खेतों में फसलें सूख रही हैं तो इसका असर सीधे कीमत पर पड़ रहा है। इन दिनों कोयलांचल में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। गोभी 60 रुपये तो परवल 40 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है।

    By Ravi kumar chourasia Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 17 May 2024 09:28 AM (IST)
    Hero Image
    आसमान छू रहे हरी सब्जियों के भाव- जागरण

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोयलांचल में आसमान से बरस रही आग के बीच हरी सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं। इस समय ज्यादातर हरी सब्जियां 30 रुपये प्रति किलो से ऊपर ही बिक रही है। यही नहीं परवल 40 रुपये प्रति किलो तो गोभी 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिगड़ गया किचन का सारा बजट

    सब्जियों की बढ़ी कीमत के कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। कई परिवारों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी है। सब्जी विक्रेता रमेश कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है। आलू से लेकर गोभी तक की कीमत में काफी इजाफा हुआ है। सलाद के आइटम के साथ मौसमी सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही हैं।

    सब्जियां खरीदने से लोग कर रहे तौबा

    आलू भी वर्तमान में 30 से 35 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमत में पिछले एक हफ्ते की तुलना में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन अभी भी यह काफी ज्यादा है। इस कारण लोग कम सब्जी खरीद रहे हैं।

    सब्जियों की कीमत प्रति किलो

    सब्‍जी कीमत प्रति किलो
    परवल 40
    भिंडी 30
    नेनुआ 30
    कद्दू 30
    साग  30
    बैंगन 30
    खेक्‍सा 60
    कटहल 30
    कुंदरी 40
    बींस  60
    गोभी 60 रुपये जोड़ा
    सफेद आलू 30
    लाल आलू 35

    ये भी पढ़ें:

    Summer Vacation : झारखंड के सभी सरकारी स्‍कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, इस वजह से लिया गया फैसला

    चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों को मिलेगा सत्तू-प्याज, नींबू और कच्चा आम, साफ पानी के साथ पौष्टिक भोजन का भी इंतजाम