Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown में आसमान छू रहे सब्‍ज‍ियों के भाव; करेला 80 तो भ‍िंंडी ने भी जमाया अर्धशतक...जान‍िए अन्‍य के भाव

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 11:53 AM (IST)

    झरिया बाजार में सब्जियों की कीमत क्या बढ़ी गृहणियों का बजट ही बिगड़ गया। लोगों के रसोई वीरान सी दिखने लगी है। यह हाल समावेश सभी वर्ग के लोगों का है। बाजार में कोई भी सब्जी 40 रुपए किलो से कम नहीं है।

    Hero Image
    झरिया बाजार में सब्जियों की कीमत क्या बढ़ी गृहणियों का बजट ही बिगड़ गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    संवाद सहयोगी, झरिया : झरिया बाजार में सब्जियों की कीमत क्या बढ़ी गृहणियों का बजट ही बिगड़ गया। लोगों के रसोई वीरान सी दिखने लगी है। यह हाल समावेश सभी वर्ग के लोगों का है। बाजार में कोई भी सब्जी 40 रुपए किलो से कम नहीं है। थोक मंडियों में सब्जियों की आवक कम होने से इसका सीधा असर खुदरा बाजारों में दिख रहा है। व्यापारियों का कहना है कि बारिश के महीने में के वजह से फसल की पैदावार कम हो गई है। जिसका सीधा असर खुदरा बाजारों में देखने को मिल रही है। कोयलाचल में हरी सब्जियों की आपूर्ति ज्यादातर पश्चिम बंगाल व बिहार के विभिन्न इलाकों से होती है। लेकिन बारिश की वजह से हरि सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गई है। यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में इसके भाव बढ़ जाएंगे। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। अब तो यह आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई है। जिस वजह से लोगों का बजट भी गड़बड़ा गया है। अब केवल सब्जी पर ही खर्च हो रहे हैं। सस्ता होने के कारण अधिकतर लोग आलू खाने को ही मजबूर हैं। बाजार में आलू ही जिसका भाव काम है। विक्रेताओं की मानें तो लोकल आवक घटने और बाहर से सब्जियां महंगी आने की वजह से ही हरी सब्जियों में तेजी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जियों के खुदरा भाव

    टमाटर 40, पटल 40, बरबटी 40, करेला 80, बेगन 70, खखसी 40, कदू 40, नेनुआ 30, भिंडी 50, खीरा 40, फूल गोभी 70, ओल 40, बीम 100, शिमला मार्च 100, गाजर 50, केला 30 रुपये प्रति किलों की दर से खुदरा बाजारों में बिक रहा है।