Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    President Kovind in Deoghar : बाबा बैद्यनाथ की भक्ति में लीन हुए राष्ट्रपति कोविंद, गर्भ गृह में की पूजा-अर्चना

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 29 Feb 2020 05:07 PM (IST)

    President Kovind in Jharkhand राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद ...और पढ़ें

    Hero Image
    President Kovind in Deoghar : बाबा बैद्यनाथ की भक्ति में लीन हुए राष्ट्रपति कोविंद, गर्भ गृह में की पूजा-अर्चना

    देवघर, जेएनएन। President Kovind in Jharkhand राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने देवघर पहुंचे हैं। वे वायुसेना के विमान से दोपहर करीब 1:05 बजे कुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मंत्री बादल पत्रलेख ने उनका स्वागत किया। उनके साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद हैं। इसके बाद राष्ट्रपति यहां से सड़क मार्ग से बाबा मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति ने करीब 10 मिनट तक शिव और पांच मिनट तक पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा के बाद राष्ट्रपति परिसदन के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रास्ते में उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। परिसदन में वे भोजन के उपरांत विश्राम किए। इसके बाद 3:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 3:50 बजे तक कुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम चार बजे रांची लौट गए।

    इससे पहले मंदिर प्रांगण में आगमन पर 11 वैदिक पुरोहित शंखनाद करके राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत किया। राष्ट्रपति ने मंदिर के गर्भ गृह में बाबा पर जलार्पण किया। इसके बाद षोड्शोपचार विधि से पूजा-अर्चना कराई गई। राष्ट्रपति ने करीब 10 मिनट तक शिव मंदिर और पांच मिनट तक पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना की।

    राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा मंदिर व परिसदन जाने वाला मार्ग पूर्व सील कर दिया गया था। सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किया गया है। साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया था। निर्धारित रूट में नो-एंट्री जोन घोषित किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या ना उत्पन्न हो।

    अन्य व्यक्ति का मंदिर में प्रवेश निषेध : राष्ट्रपति को पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी गई। राष्ट्रपति के पूजा-अर्चना के दौरान किसी भी अन्य व्यक्ति का मंदिर में प्रवेश निषेध था। राष्ट्रपति को मंदिर में रिसीव करने वाले अधिकारियों-पुरोहितों की सूची तैयार कर पहचान पत्र निर्गत किया गया था। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एवं विधि व्यवस्था के संधारण के लिए जिला के अधिकारियों के साथ बाहर से आए अधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 

    दो घंटा पूर्व ही सील कर दिया मार्ग : राष्ट्रपति के देवघर पहुंचने के दो घंटा पूर्व ही हवाईअड्डा से लेकर बाबा मंदिर तक के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था। इस स्थल से आगमन को पूरी तरह से रोक दिया गया था। इसको लेकर मुख्य पथ में कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बैरियर लगा दिया गया था। इन ड्रॉप गेट बैरियर को चिह्नित स्थानों पर लगाया गया है। इसके अलावा एप्रोच रोड में स्लाइडिंग बैरियर लगाया गया है। वहीं, एयरपोर्ट से सर्किट हाउस व मंदिर तक ऊंचे भवनों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। यहां तैनात पुलिस जवान संदिग्धों पर विशेष नजर रख रहे थे।

     

    3:50 तक देवभूमी की धरती पर रहे राष्ट्रपति : राष्ट्रपति करीब 1:05 बजे कुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क यात्रा द्वारा 1:35 बजे बाबा मंदिर पहुंचे। यहां करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। फिर वहां से परिसदन गये, जहां भोजन के बाद विश्राम किए। वे यहां 3:30 बजे तक रुके। इसके बाद हवाईअड्डा के लिए रवाना होंगे। 3:50 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम चार बजे रांची लौट गए।