Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के यात्रियों के लिए चलेंगी 1 दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन, इस दिन शुरू होगा रिजर्वेशन

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 11:21 AM (IST)

    प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पहले हावड़ा से धनबाद होकर एक दर्जन कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया था। अब गोमो व बोकारो के रास्ते भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। शुक्रवार से ही इनके लिए बुकिंग शुरू होने की भी संभावना है।

    Hero Image
    महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात

    जागरण संवाददाता, धनबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। देश के साथ ही दुनियाभर के लोग इसमें शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। झारखंड से प्रयागराज जाने वाले यात्रिओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा से धनबाद होकर एक दर्जन कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है। अब गोमो व बोकारो के रास्ते भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची व टाटा से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इनमें टाटा-टुंडला कुंभ स्पेशल बोकारो के भोजूडीह व गोमो तथा रांची-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन बोकारो व गोमो होकर चलाई जाएंगी। शुक्रवार से दोनों ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू होने की संभावना है।

    इन तिथियों में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    टाटा-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन (08057)

    • टाटा-टुंडला कुंभ स्पेशल 19 जनवरी को रात 8:55 पर रवाना होगी। रात 11:48 पर भोजूडीह, देर रात 1:13 पर गोमो, अगले दिन सुबह 10:10 पर प्रयागराज व शाम 7:20 पर टुंडला पहुंचेगी।

    टुंडला-टाटा कुंभ स्पेशल ट्रेन (08058)

    • टुंडला-टाटा कुंभ स्पेशल ट्रेन टुंडला से 21 जनवरी को अलसुबह 3:00 बजे रवाना होगी। सुबह 10:10 पर प्रयागराज, शाम 7:10 पर गोमो, रात 8:18 पर भोजूडीह व टाटा आगमन देर रात 11:55 पर होगा।

    रांची-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन (08067)

    • रांची-टुंडला कुंभ स्पेशल 19 जनवरी को रांची से दिन 10:30 पर रवाना होगी। दोपहर 12:55 पर बोकारो, दोपहर 2:05 पर गोमो, रात 11:10 पर प्रयागराज और अगले दिन सुबह 6:30 पर टुंडला पहुंचेगी।

    टुंडला-रांची कुंभ स्पेशल ट्रेन (08068)

    • टुंडला-रांची कुंभ स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को टुंडला से शाम 4:20 पर रवाना होगी। देर रात 1:00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 11:25 पर गोमो, दोपहर 12:45 पर बोकारो व शाम 3:50 पर रांची पहुंचेगी।

    पोत्तनूर-बरौनी के बीच शुरू होगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचाल

    यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पोत्तनूर-बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। गुरुवार की शाम आसनसोल रेल मंडल की जनसंपर्क विभाग से दी गई जानकारी के अनुसार 06055/06056 पोत्तनूर-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच छह ट्रिप चलाई जाएगी।

    पोत्तनूर-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर से 11:45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 14:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी तथा बरौनी से मंगलवार को 23:45 बजे बरौनी जंक्शन से रवाना होगी एवं चौथे दिन 03:45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी।

    उक्त ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह जंक्शन पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।

    ये भी पढ़ें

    Chatra Dobhi Toll Tax: एनएच-22 चतरा-डोभी मार्ग पर वाहन मालिकों की जेब होगी ढीली, नया टोल प्लाजा तैयार

    Jharkhand Awas Yojana: लक्ष्य से भटकी अबुआ आवास योजना, एक भी मकान का निर्माण पूरा नहीं हो सका