मनईटांड़ धोबिया तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने को सीएम से लगाई गुहार
धनसार थाना इलाके के मनईटांड़ श्रीकृष्णापुरी कॉलोनी के पीछे धोबिया तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगाई गई है। इस संबंध में राम प्रकाश तिवारी ने महेंद्र साव पर सालों से तालाब को अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया है।
धनबाद, जेएनएन : धनसार थाना इलाके के मनईटांड़ श्रीकृष्णापुरी कॉलोनी के पीछे धोबिया तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगाई गई है। इस संबंध में राम प्रकाश तिवारी ने महेंद्र साव पर सालों से तालाब को अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार तालाब के पश्चिम में सरकारी शौचालय है। तालाब और शौचालय के बीच छह फीट का रास्ता था, जो किनारे से रेलवे कॉलोनी को जोड़ता था। उसे दीवार डालकर बंद कर दिया गया। वहीं, तालाब को किनारे से तालाब के दो बिगहा हिस्से को मिट्टी डालकर भरवा दिया गया। तालाब की जमीन में अवैध निर्माण लॉकडाउन के समय से किया जा रहा है। शौचालय के पूरब तालाब के जमीन पर मकान बनाकर भाड़े पर दे दिया गया और शौचालय के पश्चिम में भी सरकारी जमीन को बेच दिया गया।
जिसमें मिठाई बनाने का काम चल रहा है। तिवारी ने सीएम से रसूखदार व बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें मना करने पर धमकी दी जाती है। धनबाद जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण मेरा परिवार भी भयभीत है। उन्होंने तालाब के किनारे रास्ता मुक्त कराते हुए अतिक्रमण रोकने की सिफारिश की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।