Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनईटांड़ धोबिया तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने को सीएम से लगाई गुहार

    धनसार थाना इलाके के मनईटांड़ श्रीकृष्णापुरी कॉलोनी के पीछे धोबिया तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगाई गई है। इस संबंध में राम प्रकाश तिवारी ने महेंद्र साव पर सालों से तालाब को अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया है।

    By Atul SinghEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 06:27 PM (IST)
    Hero Image
    धोबिया तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगाई गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    धनबाद, जेएनएन : धनसार थाना इलाके के मनईटांड़ श्रीकृष्णापुरी कॉलोनी के पीछे धोबिया तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगाई गई है।  इस संबंध में राम प्रकाश तिवारी ने महेंद्र साव पर सालों से तालाब को अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार तालाब के पश्चिम में सरकारी शौचालय है। तालाब और शौचालय के बीच छह फीट का रास्ता था, जो किनारे से रेलवे कॉलोनी को जोड़ता था। उसे दीवार डालकर बंद कर दिया गया। वहीं, तालाब को किनारे से तालाब के दो बिगहा हिस्से को  मिट्टी डालकर भरवा दिया गया। तालाब की जमीन में अवैध निर्माण लॉकडाउन के समय से किया जा रहा है। शौचालय के पूरब तालाब के जमीन पर मकान बनाकर भाड़े पर दे दिया गया और शौचालय के पश्चिम में भी सरकारी जमीन को बेच दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें मिठाई बनाने का काम चल रहा है। तिवारी ने सीएम से रसूखदार व बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें मना करने पर धमकी दी जाती है। धनबाद जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण मेरा परिवार भी भयभीत है। उन्होंने तालाब के किनारे रास्ता मुक्त कराते हुए अतिक्रमण रोकने की सिफारिश की है।