Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways IRCTC: हावड़ा-धनबाद रेल खंड पर ट्रैफिक ब्लाक; पूर्वा, शक्तिपुंज, जोधपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 06:58 AM (IST)

    धनबाद - हावड़ा रेल मार्ग पर ओवरहेड तार मेंटेनेंस करने का निर्णय लिया गया है। मेंटेनेंस को लेकर पांच और छह जून को शक्तिपुंज और पूर्वा एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी। साथ ही कुछ और ट्रेनों के भी प्रभावित होने की संभावना है। रेलवे ने इसे लेकर सूचना जारी कर दी है।

    Hero Image
    वाया धनबाद चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

    धनबाद, जेएनएन। Indian Railways News/ Indian Railways Update News पश्चिम बंगाल में अभी लॉक डाउन है। इस वजह से ट्रेनों की संख्या कम हैं। पैसेंजर ट्रेनों के बंद रहने से मेंटेनेंस के काम में आसानी हो रही है। यही वजह है कि पहले जहां रोड ओवर ब्रिज का काम पूरा किया गया वहीं अब महत्वपूर्ण रेल खंडों पर ओवरहेड तार दुरुस्त किये जा रहे हैं ताकि परिस्थिति सामान्य होने और सभी ट्रेनों के नियमित होने परपरिचालन में तकनीकी दिक्कत न आए। ट्रैफिक ब्लॉक लेकर अलग अलग रूटों पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में धनबाद - हावड़ा रेल मार्ग पर ओवरहेड तार मेंटेनेंस करने का निर्णय लिया गया है। मेंटेनेंस को लेकर पांच और छह जून को शक्तिपुंज और पूर्वा एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी। साथ ही कुछ और ट्रेनों के भी प्रभावित होने की संभावना है। रेलवे ने इसे लेकर सूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व रेलवे ने बताया है कि शक्तिगढ़ और बर्द्धमान स्टेशन के बीच सभी चार लाइन और शक्तिगढ़ और पल्ला रोड के बीच रिवाइज्ड लाइन पर ओवरहेड तार मेंटेनेंस के लिए पांच और छह जून की देर रात दो बजे से तड़के 3:30 तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से जबलपुर से हावड़ा जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस को खाना और बर्द्धमान स्टेशन के बीच रोका जाएगा। यानी शक्तिपुंज इन दो दिनों में लेट से हावड़ा पहुंचेगी। इसके साथ ही जोधपुर से हावड़ा जानेवाली डाउन जोधपुर एक्सप्रेस को भी बर्द्धमान के पास रोक कर चलाया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों के साथ साथ इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों को रोक कर चलाये जाने से हावड़ा देर से पहुंचेंगी।

    धनबाद-हावड़ा रेल खंड और मेन लाइन की ट्रेनें होंगी प्रभावित

    ट्रैफिक ब्लॉक के कारण धनबाद-हावड़ा रेल खंड और मेन लाइन हावड़ा-पटना-नई दिल्ली की ट्रेनें प्रभावित होंगी। हालांकि ट्रेनें ज्यादा प्रभावित नहीं होंगी। क्योंकि डेढ़ का ट्रैफिक ब्लॉक है। इस दाैरान गुजरने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित होंगी।