Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pm Modi Jharkhand Visit: 27 जनवरी को धनबाद आएंगे PM नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव-प्रचार का करेंगे शंखनाद

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 08:32 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद में सिंदरी खाद कारख़ाने का उद्घाटन करेंगे। उनकी सभा की तैयारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने धनबाद में शुक्रवार को बैठक की। बैठक में धनबाद गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री अपने दौरे में इन लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।

    Hero Image
    27 जनवरी को धनबाद आएंगे PM नरेन्द्र मोदी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद में सिंदरी खाद कारखाने का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करने के एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा खास होगा। राज्य में इसे लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान का प्रारंभ माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोडरमा, गिरिडीह और धनबाद लोकसभा के प्रमुख भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से अलग से मुलाकात करेंगे। इनके साथ प्रधानमंत्री चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा भी करेंगे। संताल के मतदाताओं को भी साधेंगे पीएम धनबाद से दुमका और गोड्डा लोकसभा की दूरी काफी कम है। जमाताड़ा और मधुपुर से घंटे भर के सफर में धनबाद आया जा सकता है।

    तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मांगेंगे समर्थन

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में संताल परगना से भी लोगों को लाने की पार्टी की योजना है। देवघर में एम्स जैसी बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री लोगों से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील करेंगे। बंगाल के मतदाताओं को भी मिलेगा संदेश धनबाद में प्रधानमंत्री की सभा के जरिए पड़ोसी राज्य बंगाल के मतदाताओं को भी संदेश देने की कोशिश होगी।

    भ्रष्टाचार पर दे सकते हैं सख्त संदेश

    हाल ही में केंद्रीय एजेंसी ईडी के कर्मियों पर बंगाल में हमला हुआ है। झारखंड और बंगाल दोनों जगह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार के कई अधिकारियों और मंत्रियों की ईडी जांच कर रही है। धनबाद में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्ती का संदेश देकर नरेन्द्र मोदी दोनों राज्य के राजनीतिक हालात पर निशाना साध सकते हैं।

    बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को धनबाद में सुरक्षित रखा जाता है। यही नहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल के लिए जो काल सेंटर बनाया था उसे भी धनबाद में ही स्थापित किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: झारखंड समेत 6 राज्यों में लोकसभा सीटों की दावेदारी करेगी झामुमो, हेमंत सोरेन की टीम दिल्‍ली रवाना

    Jharkhand News: झारखंड की कैबिनेट सचिव ने ED के सामने रखी शर्त, कहा- आरोपों की जानकारी दें तभी अफसरों से कर सकेंगे पूछताछ