Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो इसलिए धनबाद में एक हजार कमरों वाले एक्वा मरीन हाॅस्टल का पीएम नरेन्द्र मोदी कर रहे उद्घाटन...

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 12:36 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को धनबाद में एक हजार कमरों वाले एक्वाम रीन हास्टल का उद्घाटन करेंगे। यह आईआईटी आईएसएम का हॉस्‍टल है। हाॅस्टल में एक हजार कमरे दो हजार बेड है। यहां एक साथ तीन हजार छात्र बैठकर भोजन कर सकते हैं। यह हॉस्‍टल 192 करोड़ की लागत से बना है। यह हॉस्‍टल 60 हजार स्क्वाॅयर मीटर में बना है।

    Hero Image
    आईआईटी आईएसएम के एक हजार कमरों का हॉस्‍टल एक्‍वा मरीन।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आइआइटी आइएसएम में बने नवनिर्मित ब्वाॅयज हाॅस्टल एक्वा मरीन का उद्घाटन 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आनलाइन मोड में करेंगे। यह दो हजार बेड का छात्रावास आइएसएम का सबसे बड़ा हास्टल है।

    इंस्टाग्राम पर वोटिंग के आधार पर हॉस्‍टल का नामकरण

    आइएसएम के छात्रों ने इंस्टाग्राम पर वोटिंग के आधार पर इस छात्रावास का नामकरण किया था। नवनिर्मित हाॅस्टल की संरचना मछली के आकार जैसी है। अब छात्रों के लिए जगह की कमी नहीं होगी। प्रधानमंत्री रांची आ रहे हैं। यहां वो कई केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें यह हाॅस्टल भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी आइएसएम की ओर से रांची में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में संस्थान के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार और डीन इंफ्रास्ट्रक्चर हिस्सा लेंगे। संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रो जेके पटनायक व अन्य अधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे।

    एक्‍वा मरीन में हैं एक हजार कमरे

    आइआइटी आइएसएम के नवनिर्मित ब्वायज हास्टल का निर्माण 192 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। यह हाॅस्टल जी प्लस 14 फ्लोर का है। इसमें एक हजार कमरे हैं। इसका आकार मछली की पूंछ की तरह है।

    इसमें दो हजार छात्रों की रहने की क्षमता है। इसका नामकरण भी संस्थान के अन्य हाॅस्टल की तर्ज पर रत्नों के नाम पर किया गया है। छात्रों के बीच हुए ऑनलाइन वोटिंग के बाद इसका नामकरण एक्वा मरीन रखा गया।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    आइएसएम में अब 11 हाॅस्टल

    आइआइटी आइएसएम देश के प्रतिष्ठित इंजीनियिरंग संस्थानों में एक है। यहां की माइनिंग की पढ़ाई का कोई सानी नहीं है।

    आइएसएम सिर्फ शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ही नहीं अपनी हाॅस्टल सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। संस्थान के छह हजार से अधिक छात्रों को घर जैसा माहौल देने के लिए 11 हाॅस्टल इसकी बुलंदी की कहानी बताते हैं।

    रत्‍न पर रखे गए हैं हॉस्‍टल के नाम

    आइआइटी आइएसएम में बीटेक, एमटेक, जेआरएफ समेत अन्य ब्रांचों के छात्रों की संख्या 7034 से अधिक है। संस्थान के 364 से अधिक फैकेल्टी इन्हें शिक्षा-दीक्षा दे रहे हैं।

    छात्रों के लिए 11 हास्टल की सुविधा प्रदान की गई है। इनमें अंबर, डायमंड, एमराल्ड, इंटरनेशनल, जैस्पर, ओपल, रोजलीन, रूबी, सफायर, टोपाज और नवनिर्मित दो हजार क्षमता का ब्वाॅयज हास्टल शामिल हैं। सबसे अहम यह है कि जितने भी हास्टल हैं उनके नाम किसी न किसी रत्न पर रखे गए हैं।

    एक्वा मरीन हास्टल की खासियत

    • मछली के आकार का होने के नाते इसका नाम एक्वामरीन रखा गया है।
    • हास्टल में एक हजार कमरे हैं, इसमें दो हजार बेड है।
    • एक साथ तीन हजार छात्र बैठकर भोजन कर सकते हैं।
    • 60 हजार स्क्वायर मीटर में हास्टल बना है, इसपर 192 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
    • हाॅस्टल में वाईफाई की सुविधा है। 

    यह भी पढ़ें: बिरसा मुंडा कौन थे, कैसे बने आदिवासियों के भगवान? अंग्रेजों के कर दिए थे दांत खट्टे; बौखला गई थी पुलिस भी

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन, जानें किस-किस रूट को ट्रैफिक पुलिस ने किया डायवर्ट