PM Modi in Deoghar: देवघर में पीएम को परोसे जाने से पहले भोजन और पानी तक की जांच करेगी टीम
PM Modi in Deoghar 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवघर आ रहे हैं। वह देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो बाबा बैद्यनाथ के दरबार में मत्थ टेकेंगे। बाबा नगरी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस स्वास्थ्य नगर निगम सहित अन्य तमाम विभागों की तैयारी पूरी है।

जागरण संवाददाता, देवघर: 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवघर आ रहे हैं। वह देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो बाबा बैद्यनाथ के दरबार में मत्थ टेकेंगे। बाबा नगरी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम सहित अन्य तमाम विभागों की तैयारी पूरी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित सभी आवश्यक जरूरतों की रूपरेखा तैयार की गई है।
पीएम के दौरे को लेकर देवघर में तीन सेफ हाउस बनाए गए हैं। हवाई अड्डे पर उनके आगमन से लेकर उनके कारकेड सहित बाबा मंदिर और सभास्थल पर भी तैनात रहने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्य टीम व एंबुलेंस को सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि इसमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन की भी संभावनाएं हैं। देवघर में जितनी देर तक पीएम रहेंगे, वह बिना जांच पानी भी पीएंगे। प्रधानमंत्री को भोजन परोसे जाने से पहले खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए डाॅक्टर दिवाकर कुमार पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया है। उनकी टीम में प्रयोगशाला प्रावैधिक अनिल कुमार गुप्ता व चालक परशुराम सिंह शामिल हैं। सीएस ने अनुमंडल पदाधिकारी से भोजन व पेय पदार्थ की सैंपल जांच को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया।
वहीं प्रधानमंत्री के कारकेड में चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी सहित आवश्यक दवा, उपकरणों के साथ एक कार्डियक एंबुलेंस रहेगी। इस टीम में डाॅक्टर जियाउल हक, डाॅक्टर महेश मिश्रा, ए-ग्रेड नर्स मंजू टुडू, फार्मासिस्ट संजीव कुमार मिश्रा, ड्रेसर सुनील कुमार व चतुर्थ वर्गी कर्मी पंचम दास शामिल हैं। वहीं एंबुलेंस चालक के रूप में वीरेंद्र मंडल व समीर पंडित सहित ईएमटी विमल पंडित व जितेंद्र पासवान रहेंगे।
देवघर एयरपोर्ट व देवघर काॅलेज में आयोजित होगा कार्यक्रम
देवघर एयरपोर्ट स्थित कार्यक्रम स्थल पर पीएम के कारकेड में चिकित्सक व उनकी टीम में डाॅक्टर विकास कुमार, एएनएम शीला कुमारी व रश्मि सुमन और चतुर्थ वर्गीय कर्मी सुरेश दास शामिल हैं। देवघर एयरपोर्ट पर 108 एंबुलेंस सहित सभी आवश्यक दवा, उपकरण व पारा मेडिकल कर्मी मुस्तैद रहेंगे। एंबुलेंस चालक हेमलाल सोरेन व ईएमटी रंजीत पंडित शामिल हैं। वहीं देवघर काॅलेज मैदान में डाॅ. गुडाकेश, एएनएम रूपम सुमन व बुलबुल भारती और चतुर्थ वर्गीय कर्मी सुरेश ठाकुर सहित 108 एंबुलेंस में आवश्यक दवा, उपकरण सहित पारा मेडिकल कर्मी व एंबुलेंस चालक नवगोपाल मंडल व ईएमटी ब्रजेश कुमार तैनात रहेंगे।
सेफ हाउस-वन, टू व थ्री
विशेष परिस्थिति में उपचार के लिए तीन सेफ हाउस में पुराना सदर अस्पताल को सेफ हाउस-वन बनाया गया है। यहां डाॅ. रविजीत प्रकाश (आर्थोपेडिक), डाॅ. एस. हांसदा (सर्जन), डाॅ. दीपक कुमार (एनेस्थेसिया), सीएचओ सुमंती एक्का, फार्मासिस्ट लारेंस बेसरा व चतुर्थ वर्गी कर्मी बैकुंठ प्रसाद यादव सहित 108 एंबुलेंस में सभी आवश्यक दवा, उपकरण, पारा मेडिकल कर्मी, चालक रामु कुमार व ईएमटी अभय कुमार प्रतिनियुक्त रहेंगे। सेफ हाउस टू हील-मैक्स हाॅस्पिटल में डाॅ. नंदलाल पंडित (आर्थोपेडिक), डाॅ. शंकर लाल मुर्मू (सर्जन), डाॅ. प्रियंका (एनेस्थेसिया), सीएचओ कुमारी अंजनी, चतुर्थ वर्गी कर्मी शलैंद्र कुमार दास सहित 108 एंबुलेंस में आवश्यक दवा, उपकरण के साथ चालक गुड्डू कुमार व ईएमटी पवन कुमार प्रतिनियुक्त रहेंगे। वहीं सेफ हाउस थ्री त्रिदेव हाॅस्पिटल में डाॅ. अम्बरीश ठाकुर (आर्थोपेडिक), डाॅ. रवि कुमार (सर्जन), डाॅ. निताशा (एनेस्थेसिया), सीएचओ दिव्या ज्योति व सुप्रिया सेन, चतुर्थ वर्गी कर्मी अजय कुमार दास सहित 108 एंबुलेंस के चालक रसिक हेंब्रम, ईएमटी राजनीती कुमार आवश्यक दवा व उपकरण के साथ मौजूद रहेंगे।
सदर अस्पताल में भी की गई व्यवस्था, 25 बेड सुरक्षित
प्रभारी उपाधीक्षक डा. प्रभात रंजन सभी चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ निर्धारित समय पर तैनात रहेंगे। संपूर्ण स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था, अस्पताल के सभी वार्डों की सफाई व पीएम की सुरक्षा को लेकर अलग से कमरा चिह्नित कर आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डा. सीके शाही ने शहर के तमाम निजी अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों को अपने संस्थान में 25 फीसद बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। कहा कि पीएम के दौरा के दौरान लाखों की संख्या में लोग भी शामिल होंगे। आपात स्थिति में बेडों की आवश्यकता पड़ सकती है।
कार्डियक, लाइफ सर्पोटेड एंबुलेंस की डिमांड
पीएम के दौरान को लेकर सिविल सर्जन देवघर ने गोड्डा, दुमका, जामताड़ा व गिरीडीह के सीएस से चिकित्सीय प्रबंध के लिए कार्डियक, लाइफ सर्पोटेड एंबुलेंस, पारा मेडिकल कर्मी व चालकों की मांग की है। जारी पत्र में कहा कि कार्डियक, लाइफ सर्पोटेड एंबुलेंस, विशेषज्ञ चिकित्सक, एनेस्थेसिया सहित पारा मेडिकल कर्मी व एंबुलेंस चालक को 12 जुलाई तक उपलब्ध कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।