PM Modi Dhanbad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को तैयार धनबाद, मिश्रित भवन चौक से लेकर बरवाअड्डा तक पुलिस तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) फैक्ट्री का उद्घाटन करने धनबाद आ रहे हैं। वह बरवाअड्डा के हवाई अड्डा से जनता को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी रेल से जुड़ी परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। उनके आगमन को लेकर पूरा शहर बैनरों व पोस्टरों से पट गया है। पूरा धनबाद उनके आगमन को लेकर उत्सुक है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। महज दो घंटे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की कोयला राजधानी धनबाद में होंगे। सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे और बरवाअड्डा के हवाई अड्डा से जनता को संबोधित भी। इसके साथ ही रेल से जुड़ी परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। उनके आगमन और स्वागत के लिए धनबाद तैयार है।
सड़क किनारे लगाए गए बैनर व पोस्टर
बरवाअड्डा में सड़कों के किनारे काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत में बैनर व पोस्टर लगा रखा है।
सिटी सेंटर चौक से लेकर मेमको मोड़ तक सड़कों के बीच में भी छोटे पोस्टर लगाए गए हैं। सड़क किनारे जितने भी होर्डिंग बोर्ड्स हैं सभी पर प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करती पार्टी नेताओ की तस्वीरें दिख जाएंगी।
चौथी बार धनबाद आ रहे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चौथी बार धनबाद आगमन है। पहली बार वे 2014 के लोक सभा चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए धनबाद आये थे। करकेंद के नेहरू पार्क में उनकी सभा हुई थी। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बलियापुर के हवाई पट्टी से सभा को संबोधित किया और सिंदरी में हर्ल का शिलान्यास किया था।
तीसरी बार 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बरवाअड्डा हवाई अड्डा परिसर में उनकी सभा आयोजित हुई थी और अब यह चौथी बार है कि वे फिर बरवाअड्डा हवाई अड्डा आ रहें हैं। जबकि सिंदरी में उनका यह पहला आगमन है।
कार्यक्रम स्थल के चार किमी के दायरे में पुलिस तैनात
बरवाअड्डा हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है। इस स्थल के चार किमी परिधि में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती की गई है। सिटी सेंटर चौक और निरंकारी चौक से कार्यक्रम स्थल की और जाने वाले वाहनों पर रोक है।
केवल दो पहिया वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है। इन जगहों पर पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा है। वहीं मेमको मोड़ और निरंकारी चौक से किसी भी वाहन को आने या जाने नहीं दिया जा रहा है। मेमको मोड़ चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।