Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT ISM: 2023 बैच के लिए प्लेसमेंट शुरू, छात्रों को मिला दो लाख तक मासिक इंटर्नशिप स्टाइपेंड

    By Ashish SinghEdited By: Atul Singh
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 09:50 PM (IST)

    आइआइटी आइएसएम में 2023 बैच के कैंपस प्लेसमेंट के लिए बुधवार को जीरो डे शुरू हो गया। गुरुवार और शुक्रवार दो दिन में देश-विदेश की लगभग 60 कंपनियां छात्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइआइटी आइएसएम में 2023 बैच के कैंपस प्लेसमेंट के लिए बुधवार को जीरो डे शुरू हो गया।

    जागरण संवाददाता, धनबाद : आइआइटी आइएसएम में 2023 बैच के कैंपस प्लेसमेंट के लिए बुधवार को जीरो डे शुरू हो गया। गुरुवार और शुक्रवार दो दिन में देश-विदेश की लगभग 60 कंपनियां छात्रों का चयन कैंपस के माध्यम से करेंगी। कैंपस डे से पहले जीरो डे का आयोजन किया जाता है। इसमें आफलाइन और आनलाइन इंटरव्यू एवं सेलेक्शन प्रक्रिया होती है। बुधवार रात 12 बजे से जीरो डे शुरू हुआ। इसके साथ ही आइआइटी आइएसएम के कैंपस डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) ने 18 नवंबर तक हुए प्री प्लेसमेंट आफर के तहत छात्रों के चयन की जानकारी दी है। 2023 बैच के लिए 231 छात्रों को पीपीओ आफर हुआ। इसमें 199 का चयन किया गया। कुल पीपीओ में भारत सरकार से तीन, पीएसयू से 29 और निजी क्षेत्र से नौ छात्रों का चयन हुआ। इसी तरह 2024 सत्र के लिए 301 छात्रों को इंटर्नशिप का आफर मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें 15 हजार से दो लाख रुपये मासिक स्टाइपेंड मिला है। संस्थान की सीडीसी के चेयरपर्सन प्रो देवजानी मित्रा के अनुसार बुधवार को लगभग सभी कंपनियां पहुंच गईं। इनमें से कई कंपनियां आनलाइन टेस्ट के जरिए छात्रों का चयन कर चुकी हैं। पिछले वर्ष जीरो डे के दिन एक साथ 246 छात्र-छात्राओं को 45 कंपनियों ने जाब आफर किया था। इस वर्ष जीरो डे के लिए 300 से अधिक छात्रों को जाब आफर दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष आइआइटी आइएसएम के कुल 1072 छात्रों को प्लेसमेंट आफर मिला। इसमें सबसे अधिक प्लेसमेंट पैकेज एक करोड़ पांच लाख रुपये मिला था। 162 छात्रों को 30 लाख से अधिक का पैकेज मिला था, जबकि 597 छात्रों को 10 से 30 लाख का पे पैकेज मिला था। 342 छात्रों को पांच से दस लाख का मिला वार्षिक पैकेज मिला था।