Dhanbad: डेढ़ महीने से एक बूंद भी नहीं आया पानी, घर आने से बचते हैं रिश्तेदार; कुसुम विहार के लोगों का दर्द
कुसुम विहार के लोग पिछले डेढ़ महीने से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी आता तो है लेकिन ऊंचाई होने की वजह से घरों तक पहुंच नहीं पा रहा है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद के कुसुम विहार के लोग पिछले डेढ़ महीने से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी आता तो है, लेकिन ऊंचाई होने की वजह से घरों तक पहुंच नहीं पा रहा है। बार-बार लिखित शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
रोज-रोज की समस्या से परेशान कुसुम विहार के निवासियों ने मंगलवार को पेयजल विभाग कार्यालय में जमकर हंगामा किया। कुसुम विहार निवासी लगभग दो घंटे तक पेयजल कार्यालय के सामने डटे रहे। कुसुम विहार निवासी केशव ने बताया कि यह तीसरी बार है, जब विभाग में शिकायत करने पहुंचे। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। एक गिलास पानी भी विभाग उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है।
आसपास के इलाकों से ऊंचा है हिमगिरी अपॉर्टमेंट
उन्होंने बताया कि कुसुम विहार में हिमगिरी अपॉर्टमेंट के आसपास का इलाका ऊंचाई पर है। यहां लगभग 300 लोगों का परिवार रहता है। नीचे से उपर पानी पहुंच ही नहीं पा रहा है। रास्ते में लोग मोटर चलाकर पानी खींच लेते हैं। मजबूरी में 30 रुपये का 20 लीटर पानी खाने-पीने के लिए खर्च कर रहे हैं। बीच-बीच में पानी का टैंकर खरीदना पड़ जा रहा है, लेकिन यह भी पूरी नहीं पड़ता है। पिछले डेढ़ महीने से हम लोग यही कर रहे हैं।
रिश्तेदार घर आने से बचने लगे हैं
प्रदर्शन कर रहे कुसुम विहार निवासियों ने बताया कि आपको जानकर हैरानी होगी कि जब से पानी की समस्या हुई है तब से एक भी रिश्तेदार नहीं आए। सभी को मजबूरी में फोन करके बताना पड़ रहा है कि हमारे यहां पानी की दिक्कत है। सोचिए, कितनी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।
क्या बोले अधिकारी
लोगों की मांग है कि नीचे से पानी कनेक्शन देने की जगह उपर के हिस्से में नया पानी कनेक्शन दें, ताकि उपर से नीचे इलाके में पानी आसानी से मिल सके। इस मामले में पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष वर्णवाल ने बताया कि समस्या की जानकारी है। उपरी इलाके में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।