Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways IRCTC: बीस महीने के बाद पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चलने को तैयार, यहां देखें-रूट और टाइम-टेबल

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 08:07 AM (IST)

    Indian Railways IRCTC हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 9 नवंबर से चलेगी। धनबाद समेत झारखंड के ज्यादातर हिस्से से बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को चलाने की रेलवे बोर्ड की हरी झंडी ( सांकेतिक फोटो)।

    जागरण संवाददाता धनबाद। यात्रियों से जुड़ी अहम खबर। आखिरकार डेढ़ साल से ज्यादा गुजरने के बाद रेलवे ने धनबाद और बोकारो होकर चलने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को चलाने का ऐलान कर दिया है। नौ नवंबर से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पटरी पर लौट जाएगी। हटिया से नौ नवंबर और पटना से 10 नवंबर से ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन को चलाने की मंजूरी के साथ ही रेलवे ने इसके फेरे घटा दिए हैं। पहले प्रतिदिन चलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी। हटिया से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार तथा वापसी में पटना से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ट्रेन चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

    पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग अब तक शुरू नहीं हुई है। इस ट्रेन में रविवार की सुबह से टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है। यह ट्रेन झारखंड के रांची, बोकारो और धनबाद समेत कई शहरों को बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों को कनेक्ट करेगी।

    छठ के बाद वापसी की राह आसान बनाएगी पाटलिपुत्र

    10 नवंबर को छठ का पहला अघ्र्य है। इस वजह से शनिवार से ही धनबाद समेत झारखंड के ज्यादातर हिस्से से बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ है। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी पहले चलती तो बिहार जाने वाले यात्रियों को एक और विकल्प मिल जाता। पर ट्रेन को नौ नवंबर से चलाने की मंजूरी मिली है। ऐसे में अब छठ के बाद बिहार से झारखंड लौटने वाले यात्रियों के सफर को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आसान बनाएगी।