Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: रेलवे ने भेजा ऐसा मैसेज, स्टेशन पर भटकने लगे यात्री!

    धनबाद में रेलवे की गलत सूचना के चलते कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन रद्द होने का मैसेज यात्रियों को मिला जिससे वे परेशान हो गए। पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रेन रद्द नहीं हुई बल्कि 6 घंटे लेट है। वेल्लोर जाने वाले मरीजों को भी अलेप्पी एक्सप्रेस में टिकट न मिलने के कारण परेशानी हुई क्योंकि वे इस ट्रेन पर निर्भर थे।

    By Tapas Banerjee Edited By: Ashish Mishra Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:35 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे से जारी गलत सूचना ने सैकड़ो यात्रियों को किया परेशान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे से जारी गलत सूचना ने शनिवार को सैकड़ो यात्रियों को परेशान किया। 03679 धनबाद कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन के रद्द होने की सूचना जारी हो गई और यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस पहुंच गया।

    यात्री ने जब ट्रेन रद्द होने का कारण पूछा तो अधिकारी तुरंत हरकत में आए। कुछ ही देर में ट्रेन के विलंब से चलने की सूचना जारी कर दी गई। यात्रियों को संशोधित मैसेज भी भेज दिया गया।

    ट्रेन के शाम 4:10 के बदले 6:30 घंटे लेट से चलने की सूचना जारी की गई। शाम में धनबाद स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। थोड़ी-थोड़ी देर में ट्रेन के खुलने का समय बदलता रहा।

    रात 12:00 के बाद तक यात्री स्टेशन पर ट्रेन के खुलने के समय की सटीक जानकारी लेने के लिए भटकते रहे।

    वेल्लोर जाने वाले मरीजों को भी हुई परेशानी

    रेलवे में सीमित वेटिंग लिस्ट वाले टिकट जारी होने के नए नियम लागू होने के कारण इलाज कराने वेल्लोर जाने वाले मरीजों ने अलेप्पी एक्सप्रेस में टिकट उपलब्ध न होने से धनबाद कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन विलंब से चलने से देर रात तक मरीज और उनके स्वजन प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते रहे। वहीं, गलत मैसेज से यात्रियों को और परेशानियों का सामना करना पड़ा।