Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Mumbai Train: यात्रियों की राह आसान, 29 जुलाई तक चलेगी धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन

    हावड़ा-मुंबई मेल में सीटों की कमी के कारण, रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03379/03380) के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह ट्रेन 1 से 29 जुलाई तक धनबाद से और 3 से 31 जुलाई तक लोकमान्य तिलक से चलेगी।  

    By TAPAS BANERJEEEdited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 25 Jun 2025 09:45 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, धनबाद। हावड़ा-मुंबई मेल में स्लीपर से एसी तक नो रूम की स्थिति होने से मुंबई जाने का विकल्प ढूंढ़ रहे यात्रियों के रेलवे ने बड़ी राहत दे दी है। धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को एक से 29 जुलाई तक चलेगी। वापसी में 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल तीन से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। गुरुवार से धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल में टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है।

    धनबाद से कतरास, चंद्रपुरा, पतरातु, डालटनगंज व रेणुकूट होकर लोकमान्य तिलक मुंबई तक चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी से धनबाद समेत झारखंड की बड़ी आबादी को मुंबई तक पहुंचने का विकल्प मिल सकेगा।

    हावड़ा-मुंबई मेल

    • स्लीपर - 11 अगस्त को वेटिंगलिस्ट छोड़ कर जून, पूरे जुलाई व 25 अगस्त तक नो रूम
    • थर्ड एसी - 30 जून तक नो रूम, 17, 24, 25, 28, 29 व 31 जुलाई को वेटिंग लिस्ट, पांच, छह, आठ से 14, 18 से 20 अगस्त तक वेटिंग लिस्ट, 21 अगस्त को चंद सीटें, 22 से 25 अगस्त तक वेटिंग लिस्ट
    • सेकेंड एसी - जून में नो रूम, 15, 16, 20, 21, 22, 23, 25, 30 व 31 जुलाई को वेटिंग लिस्ट, जुलाई की अन्य तिथियों में नो रूम, 17 व 18 अगस्त को नो रूम, 19 से 22 अगस्त तक सीटें उपलब्ध, 23 को वेटिंग लिस्ट, 24 व 25 अगस्त को सीटें उपलब्ध

    धनबाद-जम्मू व धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल का भी ढूंढ़ा जा रहा विकल्प

    गरीब रथ के रैक से चल रही धनबाद-जम्मू व धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन की सेवा जारी रखने के लिए भी विकल्प ढूंढ़ा जा रहा है। चंडीगढ़ के लिए 27 जून तथा जम्मू के लिए 28 जून तक ही गरीब रथ चलेगी।

    दोनों ट्रेनों से दिल्ली के लिए भी सप्ताह में चार दिन धनबाद से सीधी ट्रेन मिली है। वैकल्पिक रैक से दोनों ट्रेनों को चलाने की शीघ्र घोषणा की उम्मीद है।