Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Chunav: अगर कहीं चुनाव के लिए बंट रहे पैसे और चल रही दावत तो इन नंबरों पर कॉल, आयोग तुरंत लेगा संज्ञान

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 04:43 PM (IST)

    राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। नॉमिनेशन भी शुरू हो चुका है। चुनाव पार्टी स्तरीय ना होने के बाद भी ज्यादातर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के खिलाफ अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। नॉमिनेशन भी शुरू हो चुका है। चुनाव पार्टी स्तरीय ना होने के बाद भी ज्यादातर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। इसके साथ ही चुनावी दावत भी शुरू हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों में शुरू हो चुका है दावतों का दौर: गौरतलब है कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही गांवों में दावतों का भी दौर शुरू हो चुका है। विभिन्‍न होटलों और दुकानों में लगातार बैठकें चल रही हैं। इसी के खिलाफ अब निर्वाचन आयोग ने आम सूचना जारी की है।

    अगर आपके क्षेत्र में भी ऐसा हो रहा है और आप इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैं, तो बस तैयार हो जाएं। आपको ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी होगी। बस एक कॉल कर आप इसकी सूचना दे सकते हैं। जी हां, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की अधिसूचना के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने आम सूचना भी जारी की है। इसके तहत धनबाद समेत राज्य के सभी जिलों में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के खिलाफ अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

    राज्य चुनाव आयोग ने जिलावार ऐसे अधिकारियों का नंबर भी जारी कर दिया है। उन नंबरों पर कॉल कर आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी सूचनाएं दी जा सकती हैं। खास तौर पर चुनाव में धन-बल के दुरुपयोग के संदर्भ में कोई सूचना हो तो राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय रांची में स्थापित नियंत्रण कक्ष को इससे जुड़ी सीधी सूचना दी जा सकती है।

    पदाधिकारियों के नाम, पदनाम, जिले व उनके नंबर

    - धनबाद, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां - देवेंद्र कुमार सिंह, व्याख्याता 9955532729

    - गिरिडीह ,देवघर, कोडरमा, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ व दुमका- प्रेमतोष चौबे, विशेष कार्य पदाधिकारी 8340197102

    - रांची, जामताड़ा, लातेहार, रामगढ़ व खूंटी- सुषमा बड़ाइक अवर सचिव 8967791131

    - गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा व हजारीबाग- कुमकुम प्रसाद, उप निर्वाचन आयुक्त संयुक्त सचिव 0651 2280287