पंचायत चुनाव: धनबाद में 259 मुखिया और 29 जिप सदस्यों का होना है चुनाव, थोड़ी ही देर में आयोग करेगा एलान
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। चार चरणों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस ने त्रिस्तरीय पं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। चार चरणों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शनिवार को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव कराने हेतु अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं शाम करीब साढ़े पांच बजे राज्य निर्वाचन आयोग इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा।
झारखंड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए कुल चार चरणों में 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई 2022 को वोट डाले जाएंगे। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन को जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। उसे अंतिम रूप भी दे दिया गया है । इधर चुनाव की घोषणा होते ही अब गांव में सरकार बनाने को लेकर गतिविधियां शुरू हो गई हैं।जानकारी के अनुसार, 4345 ग्राम पंचायतों में 53479 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके तहत 4345 मुखिया, 5341 पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद के 536 सदस्यों का चयन किया जाएगा।
बैलेट पेपर से होगा मतदान: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायत, दूसरे में 872, तीसरे चरण में 1047 तथा चौथे चरण में 1299 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने की आयोग की तैयारी है।
धनबाद में कुल 1080452 मतदाता चुनेंगे गांवों की सरकार: राज्यपाल का अनुमोदन मिलते ही जहां प्रदेश में पंचायत चुनावों की तिथियों को लेकर अटकलों का बाजार अब थम गया है, वहीं धनबाद में अब चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भले ही चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे, लेकिन चुनावी मैदान में अपने दल के कार्यकर्ताओं को समर्थन देकर उनको अधिक से अधिक संख्या में जिताने की कोशिश में राजनैतिक दल जुटे हैं। मालूम हो कि धनबाद में 29 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष चुनावों से होना है। वहीं 259 मुखिया का चयन भी इन चुनावों के माध्यम से किया जाएगा। अगले पांच सालों तक ग्राम पंचायतों की कमान इनके हाथों में होगी। इन चुनावों के दौरान जिले के 10 प्रखंडों के 10,80,452 मतदाता बैलेट पेपर से इनके नाम पर मुहर लगाएंगे। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या इस बार पुरुषों से करीब 3212 ज्यादा है।
सबसे ज्यादा मतदाता बाघमारा में: धनबाद में सबसे अधिक मतदाता बाघमारा में तो सबसे कम पूर्वी टुंडी में हैं। जिले में तीन मतगणना स्थल बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर करीब 10 हजार सुरक्षा कर्मियों की मांग चुनावों को कराने के लिए की है। इसके अलावा चुनाव संबंधित कोषांगों का गठन कर उनके लिए नोडल अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।