Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 नवंबर से होगी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए धान की सरकारी खरीद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Oct 2021 06:58 PM (IST)

    जिला प्रशासन ने साल 2021-22 के लिए धान की सरकारी खरीद करने का फैसला कर लिया है। इसके लिए 15 नवंबर से इसकी खरीद की संभावित तिथि घोषित की गई है।

    Hero Image
    15 नवंबर से होगी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए धान की सरकारी खरीद

    धनबाद : जिला प्रशासन ने साल 2021-22 के लिए धान की सरकारी खरीद करने का फैसला कर लिया है। इसके लिए 15 नवंबर से इसकी खरीद की संभावित तिथि घोषित की गई है। अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कुमार ताराचंद ने बताया कि जिला अनुश्रवण समिति की एक सप्ताह पहले हुई बैठक के दौरान धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रखंडवार समीक्षा की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सभी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति को लेकर होनेवाली तैयारी बैठक में चावल मिल निबंधन एवं अधिप्राप्ति केंद्र के साथ संबद्धता पर चर्चा की गई। इसके बाद निर्णय लिया गया कि निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करने एवं वर्ष 2020-21 में जिले का शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करने वाली दो राइस मिलों का चयन किया जा सकता है। बैठक के दौरान ही इन अधिकारियों से चावल मिलों के निबंधन और उनका अधिप्राप्ति केंद्रों के साथ संबद्ध किए जाने संबंधी रिपोर्ट मांगी गई थी। यह रिपोर्ट सभी प्रखंडों से अब उपलब्ध हो गई है। जिसके बाद उपायुक्त से हरी झंडी मिलते ही 15 नवंबर से खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 के लिए धान की सरकारी खरीद चालू कर दी जाएगी।

    एडीएम (विधि व्यवस्था) ने कहा कि हरेक प्रखंड के सभी संबंधित पदाधिकारी को अधिप्राप्ति केंद्र में धान भंडारण की क्षमता के अनुसार गोदाम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा गोदाम की सुरक्षा और भौतिक स्थिति अच्छी होने पर ही वहां भंडारण करने, निबंधित किसानों से अधिप्राप्ति केंद्र की दूरी न्यूनतम रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं कलियासोल में कोई अधिप्राप्ति केंद्र नहीं रहने के कारण वहां के किसानों को निरसा चट्टी पैक्स के साथ संबद्ध किया गया है।