Move to Jagran APP

वन-वे स्पेशल ट्रेन: सात को हावड़ा-दिल्ली और 10 नवंबर को धनबाद के लिए चलेगी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Train News जनरल श्रेणी में होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में हावड़ा से दिल्ली के बीच सात नवंबर को वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके साथ ही एर्नाकूलम-धनबाद स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी जो एर्नाकूलम से रात 1155 पर चलेगी।

By Dina Nath SahaniEdited By: Aysha SheikhPublished: Sun, 05 Nov 2023 02:26 PM (IST)Updated: Sun, 05 Nov 2023 02:26 PM (IST)
वन-वे स्पेशल ट्रेन: सात को हावड़ा-दिल्ली और 10 नवंबर को धनबाद के लिए चलेगी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जागरण संवाददाता, धनबाद। हावड़ा से दिल्ली के बीच सात नवंबर को वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। हावड़ा से सुबह 8:35 पर खुल कर दिन 11:15 पर आसनसोल और अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

loksabha election banner

इस ट्रेन में स्लीपर के 10, जनरल के छह कोच और दो लगेज यान जुड़ेंगे। पटना होकर चलने वाली ट्रेन वाराणसी और कानपुर के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय और गोविंदपुरी होकर चलेगी।

इसके साथ ही दक्षिण भारत से धनबाद के लिए एक बार फिर जनरल डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है। 10 नवंबर को एर्नाकूलम से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।

जनरल श्रेणी में होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 06077 एर्नाकूलम-धनबाद स्पेशल ट्रेन एर्नाकूलम से रात 11:55 पर चलेगी।

12 नवंबर की देर रात 11:00 बजे धनबाद आएगी। इस ट्रेन से धनबाद के साथ गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो के साथ संताल के यात्री और कामगार भी दक्षिण भारत से लौट सकेंगे।

एर्नाकूलम स्पेशल में जुड़ेंगे 22 जनरल कोच

एर्नाकूलम धनबाद स्पेशल ट्रेन में 22 जनरल कोच और दो लगेज यान जुड़ेंगे। जनरल श्रेणी का किराया नियमित ट्रेन की तुलना में अधिक चुकाना होगा।

इन स्टेशन पर होगा ठहराव

एर्नाकूलम से चलने वाली ट्रेन अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरंबुर, गुडुर, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, दुव्वाडा, विजयनगरम, रायगढ़, सबलपुर और राउरकेला पर ठहराव करेगी।

दिवाली बाद धनबाद से चल सकती है स्पेशल ट्रेन

धनबाद आने वाली जनरल कोच वाली ट्रेन के खाली रैक से धनबाद से एर्नाकूलम के लिए दिवाली बाद स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। इससे पहले 27 अक्टूबर को धनबाद से एर्नाकूलम के बीच स्पेशल ट्रेन चली थी। हालांकि देर से सूचना जारी होने के कारण यात्री कम मिले थे। धनबाद से 27 फीसद की बुकिंग हुई थी।

ये भी पढ़ें -

बदलेगी BCCL में पहरेदार की यूनिफॉर्म, अभी CISF और पुलिस से खाती है मिलान; खाकी वर्दी के पीछे चल रहा ये अवैध खेल

ट्रैफिक एसपी ने बताया मेहनत की कमाई कैसे बचाएं, बोले- ऑनलाइन बैंक लेनदेन करते समय सतर्क रहने की जरूरत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.