पीजी में दाखिले का एक और मौका, 26 से भरें ऑनलाइन आवेदन
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और उसके अधीन धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में पीजी एडमिशन का एक और अवसर मिलेगा। विवि की ओर से छात्र- छात्राओं के लिए यह आखिरी मौका होगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और उसके अधीन धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में पीजी एडमिशन का एक और अवसर मिलेगा। विवि की ओर से छात्र- छात्राओं के लिए यह आखिरी मौका होगा। वैसे विषय जिनमें सीटें खाली रह गई हैं, उन विषयों में एडमिशन के लिए 26 दिसंबर से चांसलर पोर्टल फिर खुलेगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 दिसंबर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
22 को जारी होगी पीजी की सेकेंड मेरिट लिस्ट
बीबीएककेयू पीजी में दाखिला के लिए 22 दिसंबर को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करेगा। 22 दिसंबर तक ही छात्र-छात्राओं को अंडरटेकिग जमा करने की भी अनुमति दी गई है। सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल होनेवाले छात्र- छात्राओं के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच छह जनवरी से शुरू होगी। 13 जनवरी तक इस प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
इन विषयों के लिए नहीं जारी होगी सेकेंड लिस्ट
बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, ईडीएम, कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, लाइफ साइंस, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, भूगर्भशास्त्र और आर्ट एंड कल्चर। ----
स्नातक सेमेस्टर एक और तीन के लिए कल से फाइन के साथ भरें फॉर्म
धनबाद : स्नातक सेमेस्टर एक और तीन के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। अब सोमवार से 500 रुपये विलंब दंड के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। 21 और 22 दिसंबर को ही फॉर्म भर सकेंगे। विवि के परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर एक के सत्र 2019-22 और सेमेस्टर तीन के सत्र 2018-21 के छात्र-छात्राओं के लिए कोविड-19 के प्रभाव के कारण विशेष परीक्षा की अनुमति दी है। इसके साथ ही विनोबा भावे विवि के सत्र 2015-18 के स्नातक छात्र छात्राओं के लिए भी सेमेस्टर एक से छह तक की परीक्षा के लिए भी 21 और दिसंबर को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी।
----
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।