Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरोरा के डेको फेस में अवैध उत्खनन के दौरान चट्टान गिरने से एक महिला की मौत--

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 10:33 PM (IST)

    बरोरा के डेको फेस में अवैध उत्खनन के

    Hero Image
    बरोरा के डेको फेस में अवैध उत्खनन के दौरान चट्टान गिरने से एक महिला की मौत--

    बरोरा के डेको फेस में अवैध उत्खनन के दौरान चट्टान गिरने से एक महिला की मौत--

    बरोरा : बरोरा में अवैध उत्खनन के दौरान कोयले के मलबे में दबकर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार शाम को बरोरा क्षेत्र के बंद डेको आउटसोर्सिंग फेस में अवैध उत्खनन के दौरान कोयले का चट्टान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महिला मधुबन थाना क्षेत्र के डेको फेस से सटी बस्ती की रहने वाली थी। घटना शाम चार बजे की है। घटना को लेकर कोई कुछ भी नहीं बोल रहा है। साथियों ने वहां से शव गायब कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि डेको फेस बंद पड़ा है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग कोयला का अवैध उत्खनन कर मोटरसाइकिल व साइकिल से कोयला लेने पहुंचते हैं। यह काम दिन के उजाले में किया जाता है। खुलेआम मोटरसाइकिल व साइकिल पर कोयला लादकर ले जाते हुए नावागढ़, डुमरा सड़क पर कभी भी देखा जा सकता है। यह क्षेत्र बरोरा व मधुबन थाना क्षेत्र की सीमा से सटा हुआ है।

    उक्त महिला प्रतिदिन की तरह आज भी कई महिलाओं के साथ बगल के डेको फेस में कोयला निकालने गई थी। कोयला खनन के दौरान ऊपर से कोयले का एक बड़ा चट्टान गिर गया। महिला उसमें दब गई। घटनास्थल पर मृतिका की टोकरी व कपड़े पड़े हुए थे। बरोरा थाना की पुलिस के इस तरह की किसी घटना से इन्कार किया है।

    खदानों में इस तरह के कार्य बंद कराने की शिकायत कई बार की गई। हमलोग समय-समय पर खुली खदानों को ओबी डालकर बंद करते हैं। आज के मामले की कोई जानकारी हमें नहीं है। जानकारी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    जितेंद्र मल्लिक, जीएम, बरोरा क्षेत्र

    पूर्व में हुई अवैध कोयला उत्खनन स्थल पर घटना :

    - 30 दिसंबर 2021 को फुलारीटांड़ आउटसोर्सिंग पैच में अवैध उत्खनन के दौरान मलबा में दबने से बरोरा बस्ती की महिला की मौत

    - 8 जनवरी 2022 को बंद पड़ी फुलारीटांड़ आउटसोर्सिंग पैच के जरलाही में चाल धंसने से 20 वर्षीय युवती की मौत

    = 13 जनवरी 2022 को केशलपुर बुट्टू बाबू बंगला के समीप पैच में मलबा में दबने से भंडारीडीह का युवक जख्मी

    - 20 जनवरी 2022 को फुलारीटांड़ आउटसोर्सिंग पैच में मलबा में दबने से निचितपुर का एक युवक जख्मी हो गया था।

    - 22 जनवरी 2022 को कांटापहाड़ी आउटसोर्सिंग पैच में मलबा में दबने से 13 वर्षीय किशोरी बो कुमारी जख्मी हो गई थी।

    - 8 फरवरी 2022 को लोहपिट्टी कोलियरी के बंद चार नंबर भूमिगत खदान में मलबा गिरने से जमडीहा के 27 वर्षीय विनोद महतो, 14 वर्षीय रोशनी कुमारी की मौत हो गई थी।

    - 21 फरवरी को बरोरा क्षेत्र के डेको आउटसोर्सिंग फेस में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से मां और बेटी जख्मी हुई थी।