16 को कुमार विश्वास रामराज मंदिर में सुनाएंगे कविता
संवाद सहयोगी कतरास देश के ख्यातिप्राप्त कवि कुमार विश्वास 16 फरवरी को बाघमारा के चिटाह

संवाद सहयोगी, कतरास: देश के ख्यातिप्राप्त कवि कुमार विश्वास 16 फरवरी को बाघमारा के चिटाही धाम में कविता पाठ करेंगे। रामराज मंदिर के दूसरे वार्षिक महोत्सव के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में वे भाग लेंगे। जनता के नाम अपने संदेश में विश्वास ने कहा है कि प्रसन्नता है झारखंड के नव्यदीप चिटाहीधाम में आने का मौका मिला है। उन दिन वसंत पंचमी को उनका जन्म दिन है। उस दिन वे अपने घर में रहते हैं, लेकिन रामजी के चरणों में काव्य पाठ करने का इस बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरे लिए जन्म दिन पर इससे बड़ा क्या उपहार हो सकता है। कवि सम्मेलन में आमंत्रित अन्य नामचीन कवियों में डॉ. अनामिका अंबर, दिनेश बावरा, अंकिता सिंह, डॉ. प्रतीक गुप्ता, डॉ. अरुण पांडेय, संजीव कुमार मुकेश, अनंत महेंद्र शामिल हैं। नौ दिवसीय महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, लेकिन कुमार विश्वास के आने की सूचना से पूरे जिले के लोग उत्साहित है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस बात से खुश हैं कि उन्हें कुमार विश्वास की हास्य व्यंग्य के साथ सामयिक रचनाएं नजदीक से सुनने को मिलेगी। 20 फरवरी को भोजपूरी के मशहूर गायक खेसारी लाल यादव अपना जलवा बिखेरेंगे, जबकि 14 फरवरी को बंगाल के कलाकारों द्वारा सिदुर पारे बंग नारी का मंचन करेंगे।
-----------------
रामराज मंदिर प्रांगण में विष्णु महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण
संवाद सहयोगी, कतरास: रामराज मंदिर के दूसरे वार्षिक महोत्सव व विष्णु महायज्ञ के निमित मंगलवार को चिटाही धाम में मुख्य यजमान विधायक ढुलू महतो व उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने किया। यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की। आचार्य संतोष पांडेय, इंद्रजीत पांडेय, मंतोष पांडे ने पूजा संपन्न कराया। विधायक के बड़े भाई शत्रुध्न महतो, भरत महतो, लक्षमण महतो, राम महतो, संतोष गोराई, चंदन महतो, विनोद महतो, राजकुमार साव, जेठु महतो, पिकी लाला, काजल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सरोज विश्वकर्मा, बिट्टू सिंह, उमेश, दीपक, कमल महतो, खुशवंत आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।