Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: 16 माह बाद भी बुजुर्ग के हत्यारों की नहीं हुई गिरफ्तारी लाठी-डंडे से पीटकर कर दी गई थी हत्या

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Tue, 28 Sep 2021 10:55 AM (IST)

    सरायढेला इलाके के कोऑपरेटिव कॉलोनी में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी 16 माह के बाद भी अभी तक नहीं हुई है। 2 मई 2020 को सराय ब्ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    सराय ब्लॉक कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी जोगिंदर यादव की पत्नी बाथरूम के लिए के बाहर गई हुई थी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद: सरायढेला इलाके के कोऑपरेटिव कॉलोनी में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी 16 माह के बाद भी अभी तक नहीं हुई है। आरोपित खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे हैं।  2 मई 2020 को सराय ब्लॉक कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी जोगिंदर यादव की पत्नी बाथरूम के लिए के बाहर गई हुई थी। इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला 20 वर्षीय युवक तरुणी यादव ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला ने इस बात की जानकारी घर आकर अपने पति जोगिंदर यादव को दी। योगेंद्र यादव नहीं जब इसकी शिकायत तरूणी के परिजनों से की तो उसके परिजन भड़क उठे और जोगिंदर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। अपने बेटे को बचाने आए जोगिंदर के पिता 60 वर्षीय प्रेम यादव पर आरोपित पक्षों ने लाठी डंडा व फरसा से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके कारण बुजुर्ग की मौत कुछ दिनों के बाद 10 मई को अस्पताल में हो गई। मामले में सरायढ़ेला थाना में आरोपित पक्ष तरुणी यादव, दयानंद यादव, कन्हाई यादव, परमानंद यादव, विपिन यादव और दो महिलाओं पर केस दर्ज हुआ था। इस मामले में विपिन यादव, कन्हाई यादव और राजपाल यादव की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।

    पीड़ित पक्ष को मिल रही है धमकी: पीड़ित पक्ष जोगिंदर यादव ने बताया कि वह पुलिस की इसकी शिकायत कर रहे हैं तो उन्हें लगातार आरोपितों के द्वारा धमकी दी जा रही है। बताया कि जिन जिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है वह खुलेआम सरायढेला क्षेत्र में ही घूमते नजर आते हैं। वह लगातार केस में समझौता करने की बात का धमकी दे रहे हैं।