Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha Sampark Kranti Express: बोकारो से दिल्ली के लिए तीसरी ट्रेन पटरी पर लाैटी, भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति के टिकटों की बुकिंग शुरू

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 11 Oct 2020 10:18 PM (IST)

    पुरी से नई दिल्ली के बीच वाया बोकारो चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। लेकिन बोकारो रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्थगित है। झारखंड सरकार के सुझाव पर रेलवे ने ठहराव स्थगित कर रखा है। झारखंड सरकार की अनुमति मिलने पर ठहराव होगा।

    ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया बोकारो होकर भुवनेश्वर से आनंद विहार तक चलती है।

    बोकारो, जेएनएन। Bhubaneswar-Anand Vihar Odisha Sampark Kranti Express कोरोना के संक्रमण कम होने एवं त्योहारों को देखते हुए रेलवे एक-एक कर सभी पुरानी ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ कर रहा है। इस कड़ी में भुवनेश्वर से वाया बोकारो चलने वाली ट्रेन भुवनेश्वर - आनंद विहार एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से चलेगी। जबकि यही ट्रेन 19 अक्टूबर को आनंदविहार टर्मिनस से चलकर 20 अक्टूबर को बोकारो पहुंचेगी। यह ट्रेन भुवनेश्वर-नई दिल्ली संपर्क क्रांति के स्थान पर विशेष ट्रेन के रूप में संचालित हो रही है। इसके साथ सप्ताह में सभी दिन राजधानी स्पेशल चल रही है। जबकि सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व शुक्रवार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। वहीं नई गाड़ी शनिवार को बोकारो से दिल्ली जाएगी। ओडिशा संपर्क क्रांति के टिकटों की बुकिंग रविवार से शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का समय

    यह ट्रेन भुवनेश्वर से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। इसके बाद , धेनकनाल , तालचेर रोड , अंगुल , संबलपुर सिटी , झारसुगुडा ,राउरकेला, चक्रधरपुर, मुरी , शनिवार को रात्रि में दो बजे र बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपूरा, गोमो, कोडरमा , गया, दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद, कानपुर व दिल्ली शनिवार को रात्रि नौ बजे पहुंचेगी।

    झारखंड सरकार के कारण बोकारो में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव स्थगित

    पुरी से नई दिल्ली के बीच वाया बोकारो चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। लेकिन बोकारो रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्थगित है। झारखंड सरकार के सुझाव प रेलवे ने ठहराव स्थगित कर रखा है।