Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: झरिया की आग पर तीन साल तक अध्ययन करेगी NRC हैदराबाद, BCCL करेगी 24 लाख सात हजार खर्च

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 10:57 AM (IST)

    Jharia fire झरिया में भूमिगत आग की मौजूदा स्थिति पर नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद स्टडी करेगी। अगले सप्ताह से इसपर काम शुरू हो जाएगा। आग की सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू तैयार कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

    Hero Image
    झरिया की आग पर अध्ययन करेगी NRC हैदराबाद

    आशीष अंबष्ठ, धनबाद। झरिया कोल फील्ड्स 254 स्क्वायर किमी में फैला है। झरिया में भूमिगत आग की मौजूदा समय में क्या स्थिति है, इसको लेकर नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद (एनआरएससी) की टीम अध्ययन करेगी।

    बीसीसीएल ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर को यह जिम्मेवारी सौंपते हुए एमओयू साइन कर हैदराबाद भेजा दिया है। अगले सप्ताह इस पर काम शुरू हो जाएगा।

    बता दें कि 22 साल में झरिया की आग की रफ्तार में काफी कमी आई है। 2004 में 8.9 स्क्वायर किमी में आग फैली थी, जो 2021 की रिपोर्ट में 1.80 स्क्वायर किमी में आ कर सिमट गई।

    सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू से होगी सर्वे

    आग की सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू तैयार कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए बीसीसीएल 24 लाख सात हजार राशि खर्च करेगी। यह अध्ययन 2022-23 से लेकर 2024-25 तक के लिया किया जाएगा। इसके लिए 16 लोकेशन तय किया गया है, जो अधिक अग्नि प्रभावित खनन क्षेत्र के दायरे में आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 में अंतिम रिपोर्ट हुई थी तैयार

    पिछला अध्ययन 2021 में किया गया था। इसमें 27 लोकेशन पर सरफेस आग को लेकर अध्ययन किया गया था। इसको लेकर अपनी रिपोर्ट में दिया है। आग का दायरा 1.80 स्क्वायर किमी पर सिमट गया है। पहले चरण में 2025 तक 81 क्षेत्र के लोगों को पांच साल में हटाने को लेकर काम किया जा रहा है। इसमें करीब 15 हजार परिवार है। भूमिगत आग के कारण कुल 1 लाख 4 हजार परिवार को शिफ्ट करना है।

    आग की क्या है स्थिति

    • 2004 में 8.9 स्क्वायर किमी, 67 लोकेशन पर अध्ययन किया गया
    • 2012 में 3.2 स्क्वायर किमी , 32 लोकेशन पर अध्ययन किया गया
    • 2018 में 3.26 स्क्वायर किमी, 34 लोकेशन पर अध्ययन किया गया
    • 2021 में 1.80 स्क्वायर किमी 27 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

    बीसीसीएल तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद को झरिया भूमिगत आग की स्थिति पर अध्ययन करेगी। इसको लेकर तीन साल तक काम करेगी। कंपनी भूमिगत आग को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन गंभीर है।