अब इंटर के बाद करें लॉ की पढ़ाई, लॉ कॉलेज में पंचवर्षीय कोर्स शुरू
धनबाद लॉ की पढ़ाई के लिए अब स्नातक करना जरूरी नहीं है। इंटर पास करने के बाद भी लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं। धनबाद लॉ कॉलेज में कई सालों से प्रस्तावित पंचवर्षीय बीए एलएलबी कोर्स शुरू हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 28 फरवरी तक इच्छुक छात्र छात्राएं दाखिला के लिए आवेदन भर सकते हैं।
धनबाद : लॉ की पढ़ाई के लिए अब स्नातक करना जरूरी नहीं है। इंटर पास करने के बाद भी लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं। धनबाद लॉ कॉलेज में कई सालों से प्रस्तावित पंचवर्षीय बीए एलएलबी कोर्स शुरू हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 28 फरवरी तक इच्छुक छात्र छात्राएं दाखिला के लिए आवेदन भर सकते हैं। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-26 तक के लिए संबद्धन भी दे दिया है। पंचवर्षीय बीए एलएलबी के लिए मिली 120 सीटें :
लॉ कॉलेज को पंचवर्षीय बीए एलएलबी के लिए 120 सीटें मिली हैं। न्यूनतम 45 फीसद अंक के साथ इंटर पास करने वाले छात्र छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के साथ-साथ दूसरे बोर्ड से सफल होनेवाले छात्र भी पांच साल के लॉ कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 45 फीसद अंकों के साथ इंटर कर चुके छात्र छात्राएं बीए एलएलबी के लिए आवेदन दे सकते हैं। 60-60 के दो समूह में पंचवर्षीय कोर्स की पढ़ाई होगी। 28 फरवरी तक नामांकन आवेदन दे सकते हैं।
- डॉ. कमल किशोर, प्रभारी प्राचार्य , लॉ कॉलेज, धनबाद
बीबीएमकेयू के हिस्से में धनबाद-बोकारो के तीन नए कॉलेज
- विवि की एफिलिएशन एंड न्यू टीचिग प्रोग्राम कमेटी ने कुल 11 कॉलेजों को एक सत्र के लिए दी संबद्धता
जागरण संवाददाता, धनबाद :
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के हिस्से तीन नए डिग्री कॉलेज आ गए हैं। इनमें से दो कॉलेज धनबाद और एक बोकारो में है। धनबाद में महुदा कॉलेज और शमसुल हक मेमोरियल संध्याकालीन कॉलेज शामिल हैं। बोकारो में स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज को सामान्य डिग्री की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति विवि की एफिलिएशन एंड न्यू टिचिग प्रोग्राम कमेटी ने दे दी। इसके साथ ही विवि में अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गया। इनमें धनबाद और बोकारो मिलाकर अंगीभूत कॉलेजों की संख्या 10 हैं। कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित विवि की एफिलिएशन एंड न्यू टीचिग प्रोग्राम कमेटी बैठक में आठ अन्य कॉलेजों के साथ इन तीन कॉलेजों को एक सत्र के लिए संबद्धता प्रदान की गई। तीन नए कॉलेजों को छोड़कर छह डिग्री कॉलेज और असर्फी अस्पताल की ओर से संचालित धनबाद नर्सिंग स्कूल को सत्र 2020-24 के लिए संबद्धता प्रदान की गई। इन कॉलेजों को मिली संबद्धता
कॉलेज कोर्स संबद्धता वर्ष
डीएवी महिला कॉलेज कतरास बी-कॉम 2021-24 आरवीएस कॉलेज चास बीबीए, बीसीए 2021-24 लॉ कॉलेज,धनबाद बीए-एलएलबी 2021-26 धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग 2020-24 महुदा कॉलेज बीए, बीएससी, बी-कॉम 2021-24 शमशुल हक मेमोरियल संध्याकालीन कॉलेज बीए और बी-कॉम 2021-24 स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज बीए और बीएससी 2021-24 राजेन्द्र प्रसाद सिंह डिग्री कॉलेज चंद्रपुरा बीए और बीएससी 2021-24 शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी बीए और बीएससी 2021-24 बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री कॉलेज बीए, बीएससी 2021-24 एनपी संध्याकालीन कॉलेज चास बीए, बीकॉम 2021-24
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।